व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलेगा ग्रुप नोटिफिकेशन के लिए नया फीचर, ऐसे होगा उपयोगी
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ग्रुप नोटिफिकेशन के लिए इन दिनों एक नए फीचर पर काम कर रही है। नोटिफिकेशन एक्टिविटी नामक इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स ढेर सारे ग्रुप नोटिफिकेशन के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं। इसके साथ ही यह फीचर यूजर्स को उन नोटिफिकेशन के बारे में सूचित करेगा, जिन्हें उन्होंने अभी तक नहीं देखा है। यह फीचर भविष्य के अपडेट में सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
यह नया फीचर यूजर्स को ग्रुप मैसेज के नोटिफिकेशन के संबंध में अधिक विकल्प प्रदान करेगा। यूजर्स यह चुन सकेंगे कि वे ग्रुप के सभी मैसेज के नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते हैं या केवल उन नोटिफिकेशनों को, जिनमें उन्हें मेंशन किया गया है, उनके मैसेज पर रिप्लाई किया गया है, या जो उनके लिए सीधे महत्वपूर्ण हैं। इस फीचर का उपयोग ग्रुप की नोटिफिकेशन सेटिंग्स से किया जाएगा, जिससे यूजर्स अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार नोटिफिकेशन को कस्टमाइज कर सकेंगे।
यह फीचर रोल आउट कर रही कंपनी
iOS यूजर्स के लिए मेटा के स्वामित्व वाली ऐप कम्युनिटी ग्रुप चैट विजिबिलिटी फीचर को रोल आउट कर रही है। यह फीचर कम्युनिटी ग्रुप के एडमिन की गोपनीयता को बेहतर बनाता है। इसकी मदद से यूजर्स कम्युनिटी ग्रुप में किसी विशेष ग्रुप को छुपा सकते हैं। इस फीचर के तहत किसी कम्युनिटी ग्रुप के एडमिन अपने कम्युनिटी ग्रुप के अपने किसी ग्रुप को कभी भी हाईड और अनहाईड कर सकते हैं।