Page Loader
व्हाट्सऐप यूजर्स ओरिजनल क्वालिटी में भेज सकेंगे फोटो और वीडियो, आ गया नया फीचर
व्हाट्सऐप पर आया नया फीचर (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप यूजर्स ओरिजनल क्वालिटी में भेज सकेंगे फोटो और वीडियो, आ गया नया फीचर

Dec 04, 2023
01:16 pm

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक के एक बाद कई फीचर्स ला रही है। इस कड़ी में अब एक फीचर्स आ गया है, जिसकी मदद से iOS यूजर्स मीडिया फाइल्स को उनकी ओरिजनल क्वालिटी में अपने कॉन्टैक्ट्स के पास भेज सकेंगे। ऐप स्टोर पर मौजूद लेटेस्ट अपडेट में यूजर्स किसी भी फोटो या वीडियो की क्वालिटी से समझौता किए हुए उन्हें उसी रूप में 'डॉक्यूमेंट्स' के तौर पर भेज सकेंगे।

तरीका

कैसे करें इस्तेमाल? 

आईफोन यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए किसी कॉन्टैक्ट की चैट में जाकर 'डॉक्यूमेंट' पर टैप करें। अब आपको 'चूज फ्रॉम फाइल्स' और 'चूज फोटो और वीडियो' का ऑप्शन दिखेगा। इसमें 'चूज फोटो और वीडियो' में जाकर आप मीडिया फाइल को उसकी ओरिजनल क्वालिटी में भेज सकेंगे। शुरुआत में iOS 23.23.1.74 अपडेट के जरिये इसे चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था, लेकिन 23.24.73 अपडेट के साथ इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।

नया फीचर

सीधे इंस्टाग्राम पर स्टेटस शेयर कर सकेंगे व्हाट्सऐप यूजर्स 

इसके अलावा व्हाट्सऐप एक नए फीचर भी काम कर रही है। इसके तहत यूजर्स अपने व्हाट्सऐप स्टेटस को सीधे इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकेंगे। फेसबुक के लिए पहले से यह सुविधा मौजूद है और इंस्टाग्राम के तौर पर इसमें एक और विकल्प मिलेगा। स्टेटस शेयर करने के लिए उन्हें व्हाट्सऐप में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लिंक करना होगा। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और जल्द ही इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।