व्हाट्सऐप ला रही नया फीचर, चैट में कई मैसेज पिन कर सकेंगे यूजर्स
मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लेकर आ रही है। नए फीचर के तहत यूजर्स चैट में एक साथ कई मैसेज को पिन कर सकेंगे। इसकी मदद से यूजर्स चैट में महत्वपूर्ण मैसेजेज को पिन कर सकेंगे और भविष्य में जब इनकी जरूरत होगी तो उन्हें पूरी चैट को दोबारा से नहीं पढ़ना पडे़गा। इससे चैटिंग का अनुभव पहले की तुलना में कहीं बेहतर हो जाएगा।
यूजर्स को कब मिलेगा यह फीचर?
व्हाट्सऐप फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और जो बीटा यूजर्स 2.23.26.9 वर्जन इंस्टॉल करेंगे, उन्हें यह फीचर मिल सकता है। भविष्य में इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। बता दें कि व्हाट्सऐप में किसी चैट को पिन करने का फीचर पहले से ही मौजूद है और अब चैट के अंदर मैसेजेज को पिन करने का फीचर आ रहा है। यह फीचर ग्रुप चैट को भी आसान बनाने का काम करेगा।
पिछले हफ्ते आया था व्यू वन्स ऑडियो फीचर
व्हाट्सऐप ने पिछले हफ्ते अपने यूजर्स की सुरक्षा और गोपनीयता को बेहतर बनाने के लिए व्यू वन्स ऑडियो नामक एक नया फीचर पेश किया था। इस फीचर के तहत किसी भेजे गए ऑडियो मैसेज को रिसीव करने वाला व्यक्ति केवल एक बार ही सुन सकेगा। फोटो और वीडियो के लिए कंपनी पहले से ही व्यू वन्स फीचर दे रही है, जिससे फोटो और वीडियो मैसेज को रिसीव करने वाला व्यक्ति केवल एक बार देख सकता है।