Page Loader
व्हाट्सऐप ने पेश किया पासकी फीचर, iOS यूजर्स ऐसे कर सकते हैं उपयोग
व्हाट्सऐप ने पासकी फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप ने पेश किया पासकी फीचर, iOS यूजर्स ऐसे कर सकते हैं उपयोग

Mar 03, 2024
02:58 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए बीते कुछ हफ्तों से पासकी फीचर पर काम कर रही थी। कंपनी ने इस फीचर को iOS यूजर्स के लिए रोल आउट करना भी शुरू कर दिया है। यूजर्स पासकी फीचर की मदद से पासकी का उपयोग करके व्हाट्सऐप अकाउंट लॉगिन करने में सक्षम होंगे और उन्हें 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी जल्द इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है।

खासियत

पासकी फीचर क्या है?

पासकी जेनरेट करने से यूजर्स 6 अंकों का कोड दर्ज किए बिना फेस ID, टच ID या डिवाइस के पासकोड की मदद से अपना व्हाट्सऐप अकाउंट लॉगिन कर सकेंगे। पासकी पारंपरिक पासवर्ड को डिवाइस की ऑथेंटिकेशन से बदल देती है, जिससे आईफोन यूजर्स फेस ID और एंड्रॉयड यूजर्स फिंगरप्रिंट का उपयोग कर अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं। यूजर्स किसी भी समय इस फीचर को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

तरीका

कैसे करें इस फीचर का उपयोग?

इस फीचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप के मुख्य स्क्रीन पर मौजूद 3 डॉट मेनू पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर अकाउंट विकल्प पर टैप करें। यहां आपको चेंज नंबर, डिलीट अकाउंट, सिक्योरिटी नोटिफिकेशन और ईमेल एड्रेस जैसे विकल्पों के साथ-साथ पासकी नामक नया विकल्प दिखाई देगा। अब पासकी विकल्प पर टैप करें और क्रिएट पासकी बटन पर क्लिक कर आप इस फीचर को एक्टिव कर सकते हैं।