
व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान ऑडियो शेयर कर सकेंगे यूजर्स, जल्द आएगा नया फीचर
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टैंट मैसेंजिग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर ला रही है। इसके तहत व्हाट्ऐप यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक ऑडियो शेयर कर सकेंगे।
फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है और अभी तक यह बीटा टेस्टर के लिए भी तैयार नहीं हुआ है। इसका मतलब है कि अभी आपके पास यह फीचर आने में थोड़ा समय लग सकता है।
बता दें कि व्हाट्सऐप इस साल कई फीचर्स ला चुकी है।
फीचर
नए फीचर का क्या फायदा होगा?
नए फीचर में स्क्रीन-शेयरिंग के दौरान वीडियो कॉल पर यूजर्स म्यूजिक ऑडियो भी शेयर कर सकेंगे। इस ऑडियो को वीडियो कॉल में मौजूद सभी लोग एक साथ सुन सकेंगे।
यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए यह फीचर कमाल का साबित हो सकता है क्योंकि इससे यूजर्स के बीच बातचीत के माहौल को बेहतर किया जा सकेगा।
फिलहाल व्हाट्सऐप iOS के लिए इसका बीटा वर्जन लाएगी और आगे चलकर एंड्रॉयड यूजर्स भी इसका फायदा उठा सकेंगे।
फीचर
वेब यूजर्स को जल्द मिलेगी चैट फिल्टर की सुविधा
एक नये अपडेट में व्हाट्सऐप वेब यूजर्स के लिए नया चैट फिल्टर ला रही है, जिससे यूजर्स अपने जरूरत के हिसाब से बातचीत को श्रेणीबद्ध कर सकेंगे।
इस फीचर में यूजर्स को चैट के ऊपर ऑल, अनरीड, ग्रुप और कॉन्टैक्ट्स के फिल्टर मिलेंगे, जहां टैप कर यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से चैट चुन सकेंगे।
अभी व्हाट्सऐप वेब का बीटा वर्जन उपलब्ध करने वाले कुछ यूजर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध है।