Page Loader
व्हाट्सऐप पर चैट लिस्ट से छुपा सकेंगे लॉक चैट्स, जल्द आएगा नया फीचर
व्हाट्सऐप हाइड लॉक्ड चैट फीचर पर काम कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप पर चैट लिस्ट से छुपा सकेंगे लॉक चैट्स, जल्द आएगा नया फीचर

Oct 21, 2023
09:56 am

क्या है खबर?

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए इन दिनों हाइड लॉक्ड चैट नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स व्हाट्सऐप चैट लिस्ट में उन चैट्स को छुपा सकेंगे, जिन्हें उन्होंने लॉक किया हुआ है। बता दें कि वर्तमान में व्हाट्सऐप पर किसी चैट को लॉक करना तो संभव है, लेकिन चैट लिस्ट में यह दिखाई देता है कि आपने कितने चैट्स को लॉक किया हुआ है।

तरीका

कैसे देख सकेंगे लॉक किए गए चैट्स?

लॉक किये गए चैट्स को हाइड करने के बाद यूजर्स सीक्रेट कोड फीचर की मदद से उन्हें देख सकेंगे। लॉक चैट को देखने के लिए चैट लिस्ट के ऊपर मौजूद सर्च बॉक्स में जाकर यूजर्स को अपना सीक्रेट कोड दर्ज करना होगा। सीक्रेट कोड दर्ज करते ही लॉक चैट्स एक लिस्ट में दिखने लगेंगे। यूजर्स चैट लॉक सेटिंग्स में जाकर लॉक किये गए चैट्स को चैट लिस्ट से हाइड कर सकते हैं।

फीचर

क्या है सीक्रेट कोड फीचर?

सीक्रेट कोड फीचर के तहत यूजर्स व्हाट्सऐप पर किसी चैट को एक सीक्रेट कोड का उपयोग कर लॉक कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को किसी चैट को लॉक करने के लिए एक अलग पिन सेट करने की अनुमति देता है, जिससे फोन अनलॉक करने के बाद भी कोई लॉक चैट तक नहीं पहुंच सकेगा। सामान्य तौर पर लॉक की गई चैट हमेशा एक अलग सेक्शन में मौजूद होती है, जो फोन के पिन या बायोमेट्रिक से खुल जाती है।