Page Loader
व्हाट्सऐप iOS यूजर्स के लिए एक्शन शीट में कर रही बदलाव, जानिए क्या बदलेगा
नया इंटरफेस फिलहाल iOS के कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है (तस्वीर: व्हाट्सऐप)

व्हाट्सऐप iOS यूजर्स के लिए एक्शन शीट में कर रही बदलाव, जानिए क्या बदलेगा

Jul 31, 2023
09:53 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए ऐप की एक्शन सीट इंटरफेस में कुछ नए बदलाव कर रहा है। वर्तमान में मौजूद एक्शन शीट में ग्रुप एग्जिट, मैसेज डिलीट और नोटिफिकेशन म्यूट करने जैसे अन्य ऑप्शंस ऐप की स्क्रीन पर ऊपर की तरफ दिखाई देते हैं। एक्शन शीट में बदलाव होने के बाद यूजर्स इन सभी ऑप्शंस को ऐप की स्क्रीन पर नीचे की तरफ देख सकेंगे।

अन्य बदलाव

इन्हेंसेड इंटरफेस में भी कंपनी कर रही बदलाव

एक्शन सीट के साथ-साथ व्हाट्सऐप इन्हेंसेड इंटरफेस में भी बदलाव कर रही है। इस बदलाव के तहत कंपनी ने सेटिंग्स, मैसेज इन्फॉर्मेशन, कॉल टैब और कॉन्टैक्ट लिस्ट के स्टाइल को भी बदल दिया है, जो ऐपल के API के माध्यम से पेश किए गए नवीनतम टेबल स्टाइल का उपयोग करता है। कंपनी ने टैब बार और नेविगेशन बार में अब एक ग्लास इफेक्ट जोड़ दिया गया है। ये दोनों इंटरफेस फिलहाल iOS के कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।