व्हाट्सऐप ने पेश किया मीडिया अपलोड क्वालिटी फीचर, ऐसे करें उपयोग
व्हाट्सऐप ने मीडिया अपलोड क्वालिटी नामक एक नए फीचर को रोल आउट करना शुरू किया है, जिसकी मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप पर मीडिया फाइल्स को अपलोड करने के लिए उसकी क्वालिटी सेट कर सकेंगे। इस फीचर के तहत यूजर्स अपने मीडिया फाइल को स्टैंडर्ड क्वालिटी (SD) या हाई डेफिनेशन (HD) में अपलोड कर सकेंगे। इससे उन्हें बार-बार किसी फोटो या वीडियो के लिए मैन्युअल रूप से क्वालिटी सेट नहीं करना पड़ेगा।
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
व्हाट्सऐप के नए मीडिया अपलोड क्वालिटी फीचर का उपयोग यूजर्स ऐप की सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं। ऐप सेटिंग्स में अब उन्हें अकाउंट प्राइवेसी और चैट के साथ-साथ मीडिया अपलोड क्वालिटी का विकल्प नजर आएगा, जिस पर क्लिक कर वह अपने पसंद के अनुसार क्वालिटी सेट कर सकते हैं। कंपनी फिलहाल इस फीचर को उन iOS यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है जो व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं।
चैट थीम फीचर पर काम कर रही कंपनी
व्हाट्सऐप iOS यूजर्स के लिए एक चैट थीम फीचर पर काम कर रही है। इस नए फीचर का उपयोग करके यूजर्स अपने अलग-अलग चैट में पसंद के अनुसार कोई भी थीम सेट कर सकेंगे। यह फीचर फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम में मिलने वाले चैट थीम फीचर के ही समान है। कंपनी भविष्य के अपडेट में चैट थीम फीचर को अपने सभी इस यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है।