व्हाट्सऐप ने बदला ऐप का इंटरफेस, एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को मिला नया डिजाइन
मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए आज (10 मई) अपने ऐप का नया डिजाइन लॉन्च किया है। व्हाट्सऐप का नया इंटरफेस यूजर्स को इस्तेमाल में आसान अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी धीरे-धीरे इस इंटरफेस को अपने यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है। अगर आप फिलहाल इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो यह आने वाले दिनों में आपके लिए उपलब्ध होगा।
इंटरफेस में क्या किया गया है बदलाव?
नए इंटरफेस में डार्क मोड दिया गया है, जिसमें अब टेक्स्ट को अच्छी तरह से पढ़ने योग्य दिखाने के लिए एक गहरा बैकग्राउंड मिलता है। लाइट मोड में अतिरिक्त व्हाइट स्पेस जोड़ा गया है जिससे यूजर्स को एक फ्रेश लुक मिलता है। कंपनी ने ऐप के आइकन और बटन डिजाइन में भी बदलाव किया है। इनके आकार और रंग में बदलाव के वजह से यूजर्स को पहले से अधिक आकर्षक इंटरफेस प्राप्त होता है।
यह भी हुआ बदलाव
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नेविगेशन टैब जो पहले स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में मौजूद थे, उन्हें नीचे ट्रांसफर कर दिया गया है, जिससे इसका उपयोग करना पहले से आसान हो गया है। iOS और एंड्रॉयड दोनों ही यूजर्स को ऐप के होम स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में एक सर्च बार मिलता है। इसी सर्च बार से यूजर्स मेटा AI का और व्हाट्सऐप के सर्च फीचर का भी उपयोग कर सकेंगे।