टेलीग्राम हैक होने पर मिलते हैं ये संकेत, बचना है तो तुरंत करें ये काम
वर्तमान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक कर साइबर अपराध को अंजाम देने के कई मामले सामने आ रहे हैं। इन्हीं प्लेटफॉर्म में से टेलीग्राम भी एक है, जिसे हैकर्स वीडियो की तरह दिखने वाली एक फाइल आपको भेजकर हैक कर लेते हैं। इसके बाद वे आपके अकाउंट से परिचितों को मैसेज कर पैसे मांगते हैं या अन्य कोई धोखाधड़ी कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे पता लगाएं कि आपका टैलीग्राम हैक हो गया है और इससे कैसे बचें।
हैकिंग होने पर मिलते हैं ये संकेत
टेलीग्राम हैक होने पर कुछ संकेत मिलते हैं, जिन्हें देखकर आप इससे बच सकते हैं। आपके किए बिना अगर आपके टेलीग्राम अकाउंट से कोई चैट या मैसेज भेजा जा रहा है तो समझ जाएं आप हैकिंग के शिकार हो गए हैं। अगर, सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल फोटो, बायो, यूजरनेम या अन्य बदलाव दिखे तो सावधान हो जाएं। इसके अलावा अकाउंट से कोई पेमेंट या सब्सक्रिप्शन लेने या संदिग्ध मैसेज मिले तो भी हैकिंग होने की संभावना रहती है।
हैकिंग होने पर ये करें इंतजाम
एकबार यह पता चल जाए कि आप हैकिंग के शिकार हो गए हैं, तो तत्काल आपको टेलीग्राम को खोलकर सेटिंग में जाना है और फिर डिवाइस के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको वहां से सभी संदिग्ध लिंक्स को हटा देना है। साथ ही टू फैक्टर वेरिफेशन फीचर ऑन कर देना है। ऐसा करने से अकाउंट को ज्यादा सिक्योरिटी मिल जाती है। इसके अलावा एक नया दमदार पासवर्ड डालें और आप टेलीग्राम सपोर्ट की भी मदद ले सकते हैं।