LOADING...
फोन की बैटरी से जुड़े हैं ये मिथक, जानिए कितनी है इनमें सच्चाई 
फोन की बैटरी को 100 चार्ज करना लाइफ कम करता है

फोन की बैटरी से जुड़े हैं ये मिथक, जानिए कितनी है इनमें सच्चाई 

Sep 17, 2025
05:19 pm

क्या है खबर?

स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल के साथ इसकी बैटरी की चार्जिंग क्षमता यूजर्स के लिए चिंता का विषय रहती है। इसको लेकर तरह-तरह के तर्क दिए जाते हैं। फोन की बैटरी को लेकर कई मिथक हैं, जो यूजर्स में भ्रम पैदा करते हैं। इनमें फंसकर वे अपने फोन की बैटरी को बिगाड़ सकते हैं। ऐसे में इन चर्चाओं के पीछे की सच्चाई पता होना जरूरी है। आइये जानते हैं फोन की बैटरी से जुड़े मिथकों में कितनी सच्चाई है।

चार्जिंग 

क्या 100 फीसदी के बाद भी चार्ज होती है बैटरी? 

एक मिथक है कि स्मार्टफोन की बैटरी को 100 प्रतिशत चार्ज होने के बाद भी कुछ और चार्ज करने की गुंजाइश होती है। यह बात सही है कि बैटरी में दिखाए गए प्रतिशत से ज्यादा चार्ज हो सकती है, लेकिन अगर आप उसका इस्तेमाल करते हैं तो इसकी लाइफ कम हो जाती है। इसलिए, बैटरी को 100 फीसदी तक चार्ज नहीं करने और पूरी तरह डिस्चार्ज होने से पहले चार्ज करने की सलाह दी जाती है।

एयरप्लेन मोड

क्या एयरप्लेन मोड पर होती है फास्ट चार्ज? 

जल्दी में होने पर फोन चार्जिंग तेज करने का एक आम तरीका है कि उसे एयरप्लेन मोड पर रखें। एयरप्लेन मोड का मतलब है कि सभी रेडियो फ्रीक्वेंसी बंद हो जाती हैं। इसलिए, आपके पास कोई सेलुलर डाटा नहीं होगा और ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्शन भी टूट जाएंगे। ऐसे में आपका फोन कम काम कर रहा है, इसलिए बैटरी तेजी से चार्ज होनी चाहिए। तकनीकी रूप से तो यह सही है, लेकिन गति में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता।

वाई-फाई

क्या वाई-फाई-ब्लूटूथ चालू रखने से पड़ता है बुरा असर? 

यह बात सही है कि स्क्रीन के अलावा बैकग्राउंड में वाई-फाई या ब्लूटूथ ऑन होने से आपके फोन की चार्जिंग की बर्बादी से बैटरी लाइफ को नुकसान पहुंचता है। आपने ट्रेन में सफर करते हुए बैटरी तेजी से डिस्चार्ज होते हुए देखा होगा। यह इसलिए होता है, क्योंकि डिवाइस नेटवर्क से कनेक्ट होने के लिए ज्यादा मेहनत करता है। स्क्रीन की ब्राइटनेस और फोन के स्लीप मोड में जाने में लगने वाले समय को कम कर लाइफ बढ़ा सकते हैं।

कंप्यूटर से चार्जिंग

क्या कंप्यूटर-लैपटॉप से ​​चार्ज करने से होती है खराब? 

कंप्यूटर या लैपटॉप से चार्ज करने पर बैटरी खराब नहीं होती है। इससे चार्जिंग की धीमी हो सकती है, लेकिन कोई बुरा असर नहीं पड़ता। फोन ऑफ करने से फायदा: यह पूरी तरह से निराधार है। फोन को कुछ समय तक बंद रखने का बैटरी लाइफ पर कोई असर नहीं पड़ता। ठंडी होने पर खराब होता है प्रदर्शन: सच्चाई इसके उलट है। बैटरी को ठंडे तापमान में इस्तेमाल करना लाइफ के लिए बेहतर है, जबकि ज्यादा तापमान नुकसान पहुंचाता है।