LOADING...
 उबर ऐप पर उपलब्ध होंगे वायमो के सेल्फ-ड्राइविंग वाहन, यहां शुरू होगी सर्विस
वायमो की ओर से वाहनों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया (तस्वीर: वायमो)

 उबर ऐप पर उपलब्ध होंगे वायमो के सेल्फ-ड्राइविंग वाहन, यहां शुरू होगी सर्विस

May 23, 2023
06:55 pm

क्या है खबर?

सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली वायमो रोबोटैक्सिस के सेल्फ-ड्राइविंग वाहन साल के अंत तक अमेरिकी शहर फीनिक्स में उबर ऐप पर उपलब्ध होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, वायमो के वाहनों का एक सेट फीनिक्स में उबर राइडर्स और उबर ईट्स डिलीवरी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। गूगल और वायमो की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने हाल ही में यहां अपनी सर्विस रेंज को 422 वर्ग किलोमीटर तक बढ़ाकर पहले से लगभग दोगुना कर दिया है।

संख्या

वाहनों की संख्या का नहीं किया गया खुलासा

वायमो की ओर से फिलहाल उन वाहनों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, जो उबर के माध्यम से सर्विस के लिए उपलब्ध होंगे। इस सर्विस के शुरू होने के बाद वायमो के ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वह फीनिक्स में तब भी वायमो वन ऐप के जरिए वायमो वाहनों को बुला सकेंगे। बता दें, रोबोटैक्सिस सेवाओं को कोरोना महामारी के बाद के वर्षों में काफी संघर्ष करना पड़ा था।