
वीवो ने लॉन्च किया दमदार बैटरी वाला Y51A, जानिये फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Y51A लॉन्च कर दिया है। भारत में इसके स्मार्टफोन्स को काफी पसंद किया जाता है और अब ग्राहकों के पास एक अन्य विकल्प उपलब्ध है।
दमदार प्रोसेसर से लेकर बैटरी तक, कई फीचर्स के कारण इसका काफी समय से यूजर्स इंतजार कर रहे थे।
अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले इसके फीचर्स के बारे में नीचे से विस्तार से जान लें।
जानकारी
स्मार्टफोन में दिया गया दमदार प्रोसेसर
वीवो ने अपने इस नए स्मार्टफोन को भारत में दो कलर ऑप्शन, टाइटेनियम स्पेयर और क्रिस्टल सिम्फनी में लॉन्च किया गया है।
इस स्मार्टफोन का वजन 188 किलोग्राम है। इसके साथ ही यह 1080x2408 पिक्सल वाली 6.58 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आया है।
बता दें कि वीवो ने अपने इस नए स्मार्टफोन में दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर दिया है।
यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
फीचर्स
दी गई है 8GB RAM
कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है, जिसे SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसके साथ ही वीवो Y51A में 8W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।
कैमरा
कैसा है कैमरा सेटअप?
कैमरा प्रेमियों के लिए भी यह स्मार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
वीवो ने अपने इस स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का अन्य सेंसर दिया गया है।
वहीं, स्मार्टफोन में आगे की तरफ सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा भी मौजूद है।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, USB टाइप C, GPS के साथ अन्य सुविधाएं शामिल हैं।
जानकारी
क्या है कीमत?
कंपनी ने फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस नए स्मार्टफोन को 17,990 रुपये में लॉन्च किया है। अभी इसे खरीदने पर HDFC बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, HDB क्रेडिट और ICICI बैंक आदि के कार्ड से भुगतान करने पर 1,000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।