Page Loader
वीवो जल्द ला रही है S7T, दिया जाएगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

वीवो जल्द ला रही है S7T, दिया जाएगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

Jan 25, 2021
02:17 pm

क्या है खबर?

वीवो जल्द ही अपना एक और स्मार्टफोन S7T लाने की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन खबरों के अनुसार इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।

जानकारी

स्मार्टफोन में मिलेगी 6.44 इंच की डिस्प्ले

वीवो का यह नया स्मार्टफोन कई कलर ऑपशन्स में लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। वीवो S7T में बेजल लेस डिस्प्ले दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि इसमें 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल वाली 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED दी जा सकती है।

कैमरा

कैसा है कैमरा सेटअप?

वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। साथ ही रियर में LED फ्लैश भी लगा हुआ होगा। वहीं, इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 44MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जाएगा। इसका रियर कैमरा 30fps पर 4k वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा। वहीं, ऑन स्क्रीन कैमरा 60fps पर 4k वीडियो रिकॉर्ड कर सकेगा।

फीचर्स

स्मार्टफोन में मिलेगा डाइमेंसिटी 820 प्रोसेसर

वीवो S7T स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर डाइमेंसिटी 820 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलेगा। यह दो वेरिएंट्स में आएगा। एक वेरिएंट में 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ 128GB की इटंरनल स्टोरेज और दूसरे में 8GB RAM के साथ 256GB की स्टोरेज दी जाएगी। इसमें 33W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,000mAh की लिथियम आयन बैटरी दी जा सकती है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए मिलेंगे ये ऑप्शन्स

वीवो के इस S7T स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास और गायरोस्कोप सेंसर दिए जाएंगे। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें USB चार्जिंग, 5G/4G/3G/2G सपोर्ट, USB टाइप C, ऑडियो जैक और A-GPS, ग्लोनास जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

जानकारी

क्या है कीमत?

लॉन्चिंग की तरह ही इसकी कीमत को लेकर भी कोई खुलासा नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 30,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। सटीक दाम का पता लॉन्चिंग के समय ही चलेगा।