Page Loader
वीवो ने बड़े बदलाव के साथ भारत में लॉन्च किया V20 2021, बिक्री शुरू

वीवो ने बड़े बदलाव के साथ भारत में लॉन्च किया V20 2021, बिक्री शुरू

Dec 24, 2020
01:45 pm

क्या है खबर?

वीवो ने कुछ दिनों पहले अपने नए मिड रेंज स्मार्टफोन V20 को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसमें बदलाव कर इसका नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। जिसे वीवो V20 2021 नाम दिया गया है। इसकी सेल भी शुरू हो गई है। लॉन्च हुए V20 2021 में एक बदलाव किया गया है। इसमें अब ग्राहकों को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट की जगह नई चिपसेट लगी हुई मिलेगी। आइये, इसके अन्य फीचर्स और कीमत जानें।

बदलाव

किया गया यह बदलाव

V20 2021 में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। इसमें बेजल लेस डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल वाली 6.44 इंच की फुल HD प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट लगाई गई है। वहीं, V20 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट लगी है।

जानकारी

स्मार्टफोन में दी गई दमदार बैटरी

वीवो के नए स्मार्टफोन V20 2021 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,000mAh की दमदार बैटरी लगी हुई है। यह नया मिड रेंज V20 2021 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है। बता दें कि इसमें 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।

जानकारी

कैसा है कैमरा सेटअप?

वीवो स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ-साथ 2MP का मोनो टर्शीएरी सेंसर और LED फ्लैश लगा हुआ है। इसके साथ ही वीवो V20 2021 स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए फ्रंच में 44MP का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के उपलब्ध है कई ऑप्शन्स

वीवो के इस मिड रेंज स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास और गायरोस्कोप सेंसर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस नए स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके अलावा V20 2021 स्मार्टफोन में USB चार्जिंग, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और के साथ A GPS ग्लोनास जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

जानकारी

क्या है कीमत?

कीमत की बात करें तो वीवो के इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 24,990 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं।