
Vi के इन प्लान्स के साथ मिल रहा ZEE5 प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन
क्या है खबर?
लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए आजकल कई ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स हैं। कई लोग सीरीज, सीरियल और फिल्में आदि देखने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं।
वैसे को इनका सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है, लेकिन कई टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज पैक के साथ उनका फ्री सब्सक्रिप्शन देती हैं।
इसी को देखते हुए Vi (वोडाफोन आइडिया) भी अपने कई प्रीपेड प्लान्स के साथ OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।
आइए, जानें कैसे उठाएं इसकी लाभ।
प्लान्स
किन प्लान्स के साथ मिल रहा फ्री सब्सक्रिप्शन?
अगर आप Vi यूजर हैं और ZEE5 प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि कंपनी एक नहीं बल्कि चार-चार प्रीपेड प्लान्स में इसकी सुविधा दे रही है।
कोई भी 405 रुपये, 595 रुपये, 795 रुपये और 2,595 रुपये के प्लान को अपनाकर फ्री सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकता है।
इसके अलावा 455 रुपये के प्लान में भी यह सुविधा है, लेकिन यह केवल पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु और केरल सर्किल के लिए है।
अन्य सुविधाएं
प्लान्स में मिल रही अन्य सुविधाएं
इन प्लान्स में फ्री सब्सक्रिप्शन के अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिल रही है।
वहीं 405 रुपये के प्लान में अन्य सुविधाओं के साथ 90GB डाटा मिल रहा है, इसकी वैलेडिटी 28 दिन है।
साथ ही 595 रुपये में 2GB डाटा रोजाना 56 दिनों के लिए, 795 रुपये में 2GB डाटा रोजाना 84 दिनों के लिए और 2,595 रुपये में 2GB डाटा रोजाना 365 दिनों के लिए मिल रहा है।
तरीका
कैसे उठाएं इसका लाभ?
फ्री सब्सक्रिप्शन का लाभ उठाने के लिए ऊपर बताए गए किसी भी प्लान का रीचार्ज कराएं।
उसके बाद आपके नंबर पर एक SMS आएगा। उसमें फ्री सब्सक्रिप्शन को एक्टिव करने के लिए एक लिंक भी दिया जाएगा।
उस पर टैप करें। अब एक वेब पेज खुलकर आ जाएगा। यहां एक्टिव नाओ के ऑप्शन पर टैप करें।
अब आपके नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। वह दर्ज कर ऑफर को एक्टिव कर लें।
ZEE5
ZEE5 में मिलती हैं क्या-क्या सुविधा?
ZEE5 प्रीमियम के फ्री सब्सक्रिप्शन में आपको कई फायदे मिलेंगे।
बता दें कि इस पर आप 12 भाषाओं में प्रोग्राम देख सकते हैं। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, बंगाली, मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, ओड़िया, भोजपुरी और पंजाबी शामिल हैं।
साथ ही इस पर कई टीवी चैनल्स को लाइव भी देख सकते हैं और यहां आपको कई तरह के ऑरिजनल शोज भी देखने को मिलेंगे।
बता दें कि प्रीमियम का एक साल का सब्सक्रिप्शन 999 रुपये का है।