ट्विटर अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए इन फीचर्स का करें उपयोग
ज्यादातर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का उपयोग करते हैं। लोगों को इसके जरिए दुनिया भर की जानकारी मिलती है। इसका उपयोग करना भी काफी आसान है। हालांकि, इसका इस्तेमाल करते समय लोगों को सावधान रहना चाहिए। आजकल आए दिन लोगों के ट्विटर अकाउंट के हैक होने की खबरें आती रहती हैं। यही कारण है कि लोग अब बहुत ध्यान से इसका उपयोग करते हैं। यहां बताए गए इसके कुछ फीचर्स के जरिये अकाउंट को सुरक्षित कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की निजी वेबसाइट का यह ट्विटर अकाउंट हुआ हैक
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया था। हैकर्स ने बुधवार को @narendramodi_in अकाउंट से ट्वीट कर बताया था कि यह अकाउंट जॉन विक ने हैक कर लिया गया। हैकर ने कोरोना वायरस रिलीफ फंड के लिए डोनेशन मांगा, जिसमें बिटक्वॉइन की मांग की गई थी। हालांकि, अकाउंट जल्द ही रिकवर कर लिया गया था, लेकिन इस घटना ने लोगों की चिंता को और भी बढ़ा दिया था।
वेरिफिकेशन फीचर का करें उपयोग
अपने ट्विटर अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए सिर्फ पासवर्ड लगाना काफी नहीं है। इसके लिए आप इसके वेरिफिकेशन फीचर का उपयोग कर सकते हैं। आप सेटिंग में जाकर वेरिफिकेशन फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में प्राइवेसी और अकाउंट में जाएं और अकाउंट पर टैप करें। फिर सिक्योरिटी को सिलेक्ट करें। वेरिफिकेशन के लिए मैसेज या ईमेल का ऑप्शन सिलेक्ट करें। अब आपके ट्विटर अकाउंट से लॉग इन होने पर आपको मैसेज या ईमेल आ जाएगा।
अपने ट्वीट को करें प्रोटेक्ट
अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके द्वारा किए गए ट्वीट सभी लोग देखें तो आप इसके लिए सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं। इससे भी आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा क्योंकि हर कोई आपकी एक्टिविटीज नहीं देख पाएगा। इसके लिए अकाउंट ओपन कर सेटिंग में जाएं। फिर प्राइवेसी के ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद प्रोटेक्ट योर ट्वीट के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करें। अब सब अपके ट्वीट को न देखे पाएंगे और न रीट्वीट कर पाएंगे।
लोकेशन ऑफ करें
यूजर्स के पास ट्वीट के साथ अपनी लोकेशन बताने का ऑप्शन होता है। हालांकि, यह कई बार खतरनाक भी साबित हो सकता है। ट्विटर अपने यूजर्स को इस फीचर को डीएक्टिवेट करने का ऑप्शन भी देती है। इसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा। फिर प्राइवेसी को सिलेक्ट करना होगा। अब आपके सामने लोकेशन को ऑफ करने का ऑप्शन होगा। उस पर सिलेक्ट कर टिक कर दें। ऐसा करने से ट्वीट करने पर आपकी लोकेशन शेयर नहीं होगी।
डायरेक्ट मैसेज को करें ऑफ
ट्विटर के जरिये लोग एक दूसरों को डायरेक्ट मैसेज (DM) कर सकते हैं। सिर्फ फॉलोवर्स नहीं कोई भी किसी को भी मैसेज कर सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपको हर कोई मैसेज न करें तो आप इस फीचर को ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको सेटिंग में जाना होगा। फिर प्राइवेसी में डायरेक्ट मैसेज (DM) का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें हर किसी से आने वाले मैसेज के ऑप्शन को सिलेक्ट कर ऑफ कर दें।
अनचाहे रिप्लाई को ऐसे रोके
अगर आप चाहते हैं कि आपके ट्वीट पर कोई भी सीधा रिप्लाई न कर पाए तो आप इसके लिए सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं। अभी हाल ही में ट्विटर ने एक फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से ऐसा किया जा सकता है। इसके लिए आपको सेटिंग में नहीं जाना होगा। जब आप ट्वीट करेंगे तो वहीं नीचे इसके लिए ऑप्शन दिया जाएगा। अप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी ऑप्शन चुनकर अनचाहे रिप्लाई पर रोक लगा सकते हैं।
फोटो टैगिंग को कंट्रोल करें
लोग ट्वीट करते समय आपको टैग कर देते हैं। कई बार गलत कंटेंट या फोटो में भी आपको टैग किया जाता है। इससे बचने के लिए ट्विटर फोटो टैगिंग को कंट्रोल करने का फीचर देती है। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर प्राइवेसी में जाना होगा। उसके बाद फोटो टैगिंग के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करना होगा। यहां दो ऑप्शन मिलेंगे। अपनी सुविधा अनुसार किसी एक को सिलेक्ट करें। अब हर कोई आपको टैग नहीं कर पाएगा।
कर सकते हैं अकाउंट को रिपोर्ट
अगर आपको लगता है कि कोई अकाउंट सुरक्षित नहीं है तो आप उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस अकाउंट को ओपन करना होगा। फिर तीन डॉट्स पर टैप कर वहां दिए जा रहे रिपोर्ट ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। अब उस अकाउंट की रिपोर्ट ट्विटर तक पहुंच जाएगी। ऊपर बताए गए ट्विटर के फीचर्स का उपयोग कर आप अपने अकाउंट को और खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।