बच्चों के लिए नेटफ्लिक्स को बनाना चाहते हैं सुरक्षित तो करें इन फीचर्स का उपयोग
लोकप्रिय ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अलग-अलग तरह का कंटेंट है। उसमें से कुछ ऐसा भी है, जो बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं है। घर से काम करते समय माता-पिता के लिए बच्चों की हर एक एक्टिविटी पर नज़र रख पाना आसान नहीं है। ऐसे में वे नेटफ्लिक्स पर क्या देखते हैं इसका ध्यान रखना मुश्किल है। नेटफ्लिक्स कई ऐसे फीचर्स की सुविधा देती है, जिससे माता-पिता अपने बच्चों की एक्टिविटीज पर नजर रख उन्हें कंट्रोल कर सकते हैं।
अलग से बनाएं प्रोफाइल
नेटफ्लिक्स एक अकाउंट में पांच अलग-अलग तरह के प्रोफाइल बनाने की सुविधा देती है। माता-पिता अपने बच्चे के लिए उसमें एक अलग से प्रोफाइल बना सकते हैं, जो कि खासतौर पर बच्चों के लिए होगा। उसमें सिर्फ बच्चों के लिए कंटेंट जैसे कार्टून फिल्में आदि होंगी। उसमें कोई भी ऐसा कंटेंट नहीं होगा, जो बच्चों के लिए हानिकारक हो। अकाउंट ओपन कर प्रोफाइल पेज पर जाकर एड प्रोफाइल पर टैप कर आप उनके लिए अलग से प्रोफाइल बना सकते हैं।
ऐसे लगा सकते हैं प्रतिबंध
यूजर्स अकाउंट में जाकर नेटफ्लिक्स पर बने किसी भी प्रोफाइल की जांच कर सकते हैं। प्रोफाइल में जाकर माता-पिता अपने बच्चों की एक्टिविटीज भी देख सकते हैं और अपने अनुसार कोई भी प्रतिबंध लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अकाउंट की सेटिंग में जाना होगा।
अन्य प्रोफाइल्स पर लगाएं लॉक
अगर बच्चे अकाउंट में बनी अन्य प्रोफाइल्स में जाकर अलग तरह का कंटेंट देखने की कोशिश कर रहे हैं तो इस पर भी माता-पिता नेटफ्लिक्स के प्रोफाइल लॉक फीचर से रोक लगा सकते हैं। वे सभी अन्य प्रोफाइल्स पर चार डिजिट का पिन सेट करने के साथ-साथ अन्य प्रोफाइल्स एड करने पर भी लॉक लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें सेटिंग में जाकर प्रोफाइल लॉक पर जाना होगा। यहां से पहले लगा हुआ पिन बदल भी सकते हैं।
ऑटो प्ले के ऑप्शन को कर सकते हैं डिसेबल
कई बच्चों को सीरीज देखने का शौक होता है। सीरीज में कई एपिसोड होते हैं, जो एक के बाद एक अपने आप प्ले होते रहते हैं। इस कारण कई बार बच्चे काफी-काफी समय तक या पूरी-पूरी रात सीरीज देखते रहते हैं। इसके लिए माता-पिता पैरेंटल कंट्रोल में जाकर सभी डिवाइसेज के लिए ऑटो प्ले एपिसोड के फीचर को डिसबेल कर सकते हैं। इससे अपने आप एपिसोड प्ले नहीं होंगे और बच्चे अपना ज्यादा समय नेटफ्लिक्स पर नहीं बीता पाएंगे।
कंटेंट रेस्ट्रिक्शन लिस्ट बनाएं
अगर आप यह नहीं चाहते कि आपके बच्चे किसी सीरीज को देखें या आपको लगता है कि कुछ शोज उनके लिए ठीक नहीं हैं तो वे उन्हें हटा सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद कंटेंट रेस्ट्रिक्शन में जाकर आपको सर्फ उन शो या सीरीज का टाइटल डालना होगा, जिन्हें आप बच्चों को दिखाना नहीं चाहते। ऐसा करने पर एक कंटेंट रेस्ट्रिक्शन लिस्ट तैयार हो जाएगी और बच्चे उन्हें नहीं देख पाएंगे।
देख सकते हैं हिस्ट्री
ऊपर बताए गए तरीकों के अलावा माता-पिता पैरेंटल कंट्रोल लिस्ट में जाकर एक्टिविटीज पर टैप कर अपने बच्चों द्वारा देखी गई सीरीज और हिस्ट्री को ब्राउज कर सकते हैं। इन तरीकों से आपके बच्चे नेटफ्लिक्स का सही अच्छी कर पाएंगे।