अमेरिकी वायुसेना ने AI से उड़ाया जेट, लड़ाकू विमान से किया मुकाबला
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिर्फ दफ्तरों और कंपनियों तक सीमित नहीं रही है। अमेरिकी वायुसेना ने बताया है कि पिछले साल उसने AI से नियंत्रित एक विमान का इंसानी पायलट वाले विमान से मुकाबला करवाया था। इस दौरान दोनों विमान लगभग 1,932 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर रहे थे और एक मौके पर दोनों एक-दूसरे से महज 2,000 फीट दूरी पर थे। हालांकि, यह नहीं बताया गया कि इस मुकाबले में किस विमान की जीत हुई।
पायलट को नहीं पड़ी नियंत्रण लेने की जरूरत
अमेरिकी वायुसेना की डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (DAPRA) दिसंबर, 2022 से इस काम पर लगी हुई थी। इसने एक ऐसा AI सिस्टम बनाया है, जो वायुसेना के सुरक्षा मानदंडों पर खरा उतरते हुए लड़ाकू विमान उड़ा सके। उसने एक X-62A विमान में इस सिस्टम को लगाया, जिसने सितंबर, 2023 में कैलिफॉर्निया में एक इंसानी पायलट वाले विमान का सफलतापूर्वक सामना किया। हालांकि, उड़ान के वक्त विमान में पायलट सवार था, लेकिन उसे नियंत्रण लेने की जरूरत ही नहीं पड़ी।
इस साल भी जारी रहेगी टेस्टिंग
अमेरिकी वायुसेना के मुख्य टेस्ट पायलट बिल ग्रे ने कहा कि हवाई लड़ाई एक समस्या है, जिसके समाधान के लिए हवा में AI सिस्टम की टेस्टिंग शुरू की गई। बता दें कि DAPRA ने अभी तक ऐसी 21 टेस्ट फ्लाइट संचालित की है और इस साल भी ऐसे अभ्यास जारी रहेंगे। दूसरी तरफ इस बात पर भी चिंता व्यक्त की जा रही है कि सेनाएं इस टेक्नोलॉजी का कैसे-कैसे इस्तेमाल कर सकती है।