भारतीय बाजार में जल्द आने वाले हैं ये स्मार्टफोन्स, बेहतरीन फीचर्स के साथ होंगे लॉन्च
जल्द ही कई लोकप्रिय स्मार्टफोन्स कंपनियां भारत में अच्छे-अच्छे स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली हैं। आगे आने वाले समय में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में V20 प्रो 5G और मोटोरोला का मोटो G 5G आदि शामिल हैं। ये सभी न सिर्फ फीचर्स बल्कि कीमत के नजरिये से भी अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। इनमें से कुछ स्मार्टफोन्स नवंबर में और कुछ दिसंबर में लॉन्च हो सकते हैं। इसने फीचर्स और कीमत के बारे में यहां से जानें।
वीवो V20 प्रो 5G (Vivo V20 Pro 5G)
91 मोबाइल्स के अनुसार वीवो V20 प्रो 5G को भारतीय बाजार में 29,999 रुपये की कीमत के साथ उतारा जा सकता है। खबरों के अनुसार कंपनी ने ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिये वीवो V20 प्रो 5G की प्री बुकिंग शुरु कर दी है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है। यह 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 128GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है।
मोटो G 5G (Moto G 5G)
स्वदेशी कंपनी मोटोरोला भी 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला मोटो G लॉन्च करने वाली है। 6.7 इंच की फुल HD प्लस की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन को 25,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 750G SoC प्रोसेसर है। यह 48MP के प्राइमरी कैमरे से लैस है। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसे 30 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी M60 (Samsung Galaxy M60)
सैमसंग गैलेक्सी M60 को 27 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसकी कीमत 22,990 रुपये हो सकती है। 6.5 इंच की डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में 48MP और 16MP का प्राइमरी कैमरी लगाया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 25MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) दी जाएगी।
रियलमी X7 प्रो (Realme X7 Pro)
ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स के अलावा रियलमी X7 प्रो को इस साल दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। 6.55 इंच की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 64MP, 8MP, 2MP और 2MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही यह 8GB RAM के साथ लॉन्च किया जाएगा।