यूनिहर्ट्ज टैंक 3 हुआ लॉन्च, 16GB रैम और 23,800mAh बैटरी समेत हैं ये फीचर्स
चीनी की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी यूनिहर्ट्ज ने आज (13 नवंबर) अपने घरेलू बाजार में नए गेमिंग स्मार्टफोन यूनिहर्ट्ज टैंक 3 को लॉन्च किया है। यह हैंडसेट अपने पुराने मॉडल की तुलना में कई नए फीचर्स के साथ आती है और इसमें 23,800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसका आयाम 179x86x31 मिमी है और इसका वजन 666 ग्राम है। यूनिहर्ट्ज टैंक 3 की कीमत 499.99 (लगभग 41,000 रुपये) है। यह आज से ही बिक्री के लिए भी उपलब्ध है।
यूनिहर्ट्ज टैंक 3 में है 6.79 इंच की डिस्प्ले
यूनिहर्ट्ज टैंक 3 में मिलने वाली 23,800mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस बैटरी को 1,800 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 118 घंटे का कॉल टाइम, 98 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 48 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 38 घंटे का गेमिंग प्रदान करने के लिए रेट किया गया है। हैंडसेट में 800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,460x1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.79 इंच की डिस्प्ले है।
यूनिहर्ट्ज टैंक 3 में है 6.79 इंच की डिस्प्ले
यह डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 पर बूट करता है। इसके स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 200MP का मुख्य, 50MP का अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 64MP का नाइट विजन कैमरा है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा है।