ट्विटर ने बंद किए चीनी सरकार का प्रोपगैंडा कर रहे 1.70 लाख अकाउंट्स
क्या है खबर?
चीनी सरकार का प्रोपगैंडा फैलाने के लिए ट्विटर ने 1.70 लाख से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। गुरुवार को बयान जारी करते हुए ट्विटर ने ये जानकारी दी।
ये सभी अकाउंट्स एक नेटवर्क के तौर पर काम करते थे और हांगकांग से लेकर कोरोना वायरस महामारी तक, चीनी सरकार के समर्थन वाले ट्वीट करते थे।
बता दें कि चीन ने ट्विटर को ब्लॉक किया हुआ है, लेकिन VPN के जरिए देश के लोग इसका प्रयोग करते हैं।
काम करने का तरीका
इस तरीके से काम करते थे ये ट्विटर अकाउट्ंस
ट्विटर के अनुसार, जिन 1.70 लाख ट्विटर अकाउंट्स को बंद किया गया है, उनमें से 23,750 बेहद सक्रिय थे और लगातार ट्वीट करते थे। वहीं बाकी 1.50 लाख अकाउंट्स उनके ट्वीट्स को रिट्वीट और कमेंट करके उनका प्रभाव बढ़ाने का काम करते थे।
अकाउंट्स का विश्लेषण करने वाले शोधकर्ताओं के अनुसार, इनमें से ज्यादातर अकाउंट फेक थे और उनके कुल 348,608 बार ट्वीट किए गए।
अधिकांश अकाउंट्स से चीनी भाषा में ट्वीट किया जाता था।
प्रोपगैंडा
हांगकांग पर सबसे अधिक ट्वीट, कोरोना वायरस और अन्य मुद्दे भी एजेंडे में
ट्विटर के बयान के अनुसार, ये अकाउंट्स चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के फायदे वाले भू-राजनीतिक नेरेटिव्स का प्रसार करते थे। इनके ज्यादातर ट्वीट हांगकांग से संबंधित होते थे, लेकिन कोरोना वायरस और ताईवान समेत अन्य मुद्दों पर भी ट्वीट किए जाते थे।
स्टेनफोर्ड इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी की रिनी डिरेस्टा ने कहा कि नेटवर्क की गतिविधियां जनवरी में शुरू हुईं और मार्च के महीने में अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंची। इसी दौर में वायरस चीन से बाहर फैल रहा था।
बयान
अकाउंट्स से की जाती थी चीन की कोरोना वायरस रणनीति की प्रशंसा- रिनी
रिनी ने बताया कि इन ट्विटर अकाउंट्स से कोरोना वायरस के खिलाफ चीन की रणनीति की प्रशंसा की जाती थी। इसके अलावा महामारी का सहारा ले अमेरिका और हांगकांग के खिलाफ दुश्मनी भरे ट्वीट भी किए जाते थे।
अन्य मामला
पिछले साल भी ट्विटर ने बंद किए थे चीन से संबंधित 1,000 अकाउंट्स
ट्विटर ने अपने बयान में ये भी कहा है कि चीन के इस नेटवर्क का संबंध चीनी सरकार द्वारा समर्थित एक अन्य नेटवर्क से है जिसे पिछले साल ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब ने ध्वस्त कर दिया था।
अगस्त, 2019 में ध्वस्त किए गए इस नेटवर्क में लगभग 1,000 ट्विटर अकाउंट्स शामिल थे और इनका संचालन चीन से ही किया जाता था। ये हांगकांग के बारे में गलत जानकारियां फैलता थे और वहां राजनीतिक कलह पैदा करने की कोशिश करते थे।
अन्य अकाउंट्स
रूस और तुर्की से संबंधित अकाउंट्स को भी किया गया बंद
गुरुवार को ट्विटर ने चीन के साथ-साथ रूस और तुर्की से संबंधित कई अकाउंट्स को भी बंद करने का ऐलान किया।
कंपनी के बयान के अनुसार, उन्हें 1,000 से अधिक ऐसे अकाउंट्स मिले थे जो रूस की सत्ता पर काबिज यूनाइटेज रशिया पार्टी का प्रोपगैंडा करते थे और उन्हें बंद कर दिया गया।
इसी तरह तुर्की की सत्तारूढ़ AK पार्टी का प्रोपगैंडा करने वाले 7,340 ट्विटर अकाउंट को भी बंद कर दिया गया है।