ट्विटर ने एक महीने के अंदर भारत में 6 लाख से अधिक अकाउंट्स पर लगाया प्रतिबंध
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने 26 जनवरी से 25 फरवरी के बीच भारत में 6 लाख से अधिक अकाउंट्स पर पर प्रतिबंध लगाया। अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर यौन शोषण और गैर-सहमति वाली नग्नता को बढ़ावा देने के लिए भारत में 6.82 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया है। इसके अतिरिक्त देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले 1,548 अकाउंट्स को भी बंद कर दिया गया है।
मामले पर ट्विटर ने क्या कहा?
ट्विटर ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उसे अपने शिकायत निवारण तंत्र द्वारा इस समयसीमा में भारतीय यूजर्स से 73 शिकायतें मिलीं। इनमें 27 शिकायतों पर कार्रवाई की गयी, जिनमें अकाउंट्स निलंबन की अपील की गयी थीं। भारत से अधिकांश शिकायतें दुर्व्यवहार, उत्पीड़न, घृणित आचरण और गोपनीयता उल्लंघन के बारे में थीं। बता दें कि IT नियम 2021 के तहत 50 लाख से ज्यादा यूजर्स से बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है।