Page Loader
ट्रूकॉलर ने पेश किया कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, जानिए कैसे रिकॉर्ड करें कॉल
कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भुगतान करने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है (तस्वीर: ट्रूकॉलर)

ट्रूकॉलर ने पेश किया कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, जानिए कैसे रिकॉर्ड करें कॉल

Jun 15, 2023
03:40 pm

क्या है खबर?

ट्रूकॉलर ने आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर शुरू किया है। कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए ट्रूकॉलर क्लाउड टेलीफोनी प्रदाता द्वारा प्रदान की गई कॉल रिकॉर्डिंग लाइन का उपयोग करती है। फीचर के लिए उपयोग की जाने वाली अधिकांश तकनीक स्टार्टअप कॉलहेरो से आती है, जिसे ट्रूकॉलर ने 2022 में अधिग्रहित किया था। यह फीचर फिलहाल केवल अमेरिका में उपलब्ध है, लेकिन जल्द भारत और अन्य देशों में भी कंपनी इसे पेश करेगी।

प्रक्रिया

एंड्रॉयड पर ट्रूकॉलर से कॉल रिकॉर्ड करना कैसे शुरू करें? 

एंड्रॉयड फोन पर ट्रूकॉलर से कॉल रिकॉर्ड करने के लिए ट्रूकॉलर ऐप को लॉन्च करें। अब ऐप पर डायलर को खोलें, यहां रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए कॉल रिकॉर्डिंग बटन दिखाई देगा। यदि आप किसी अन्य डायलर ऐप का उपयोग करते हैं तो उसका उपयोग कर सकते हैं। उस समय आपको ट्रूकॉलर का एक फ्लोटिंग कॉल रिकॉर्डिंग बटन दिखाई देगा। बता दें, यह प्रीमियम सुविधा केवल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी, जो सेवा के लिए भुगतान करते हैं।