ट्रूकॉलर में नया अपडेट, स्पैम कॉल को ब्लॉक करने के लिए मिला AI आधारित फीचर
स्पैम और मार्केटिंग कॉल्स के कारण हर स्मार्टफोन यूजर परेशान है। इससे छुटकारा दिलाने के लिए ट्रूकॉलर एक नई अपडेट लेकर आई है। इस अपडेट से ऐप के प्रीमियम एंड्रॉयड सब्सक्राइबर उन कॉल्स को ब्लॉक कर सकेंगे, जो किसी अप्रूव्ड कॉन्टैक्ट से नहीं होंगी। साथ ही यह उन कॉल्स को भी ब्लॉक कर देगी, जो इसकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की नजर में स्पैम है। इसमें वो स्पैम कॉल भी ब्लॉक हो जाएंगी, जो नंबर ट्रूकॉलर के डाटाबेस में नहीं है।
ज्यादा लोगों को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में जोड़ना चाहती है कंपनी
अभी तक कंपनी अपने डाटाबेस में फीड जानकारी के आधार पर स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करती थी, लेकिन अब वह AI का सहारा लेकर ऐसी कॉल्स भी ब्लॉक कर सकेंगी, जिसकी जानकारी उसके डाटाबेस में नहीं है। कंपनी इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से अधिक लोगों को अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में शामिल करना चाहती है। उसे उम्मीद है कि स्पैम कॉल्स और स्कैम से बचने के लिए लोग पैसा देने के लिए भी तैयार हो जाएंगे।
क्या है प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत?
भारत में ट्रूकॉलर एक महीने के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए 75 रुपये और सालभर के लिए 529 रुपये लेती है। बता दें कि ट्रूकॉलर की यह स्पैम ब्लॉकिंग अपडेट केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है। इससे पहले फरवरी में कंपनी ने भारत में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर शुरू किया था। AI आधारित यह फीचर ट्रांसक्रिप्शन और कॉल समरी की भी सुविधा देता है। यह फीचर भी केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध है।