दुनिया के 10 सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले ट्विटर अकाउंट, प्रधानमंत्री मोदी का हैंडल भी शामिल
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वर्तमान में 45 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं। ट्विटर पर अगर सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले 10 अकाउंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में 13.7 करोड़ फॉलोवर्स के साथ एलन मस्क सबसे ऊपर हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं और उनके 13.2 करोड़ फॉलोअर्स है। कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर के 11.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं, वहीं मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 10.8 करोड लोग फॉलो करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लिस्ट में हैं शामिल
बारबेडियन सिंगर रिहाना को ट्विटर पर 10.8 करोड लोग फॉलो करते हैं और वह इस सूची में पांचवें पायदान पर हैं। अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट और कैटी पेरी की क्रमशः 10.8 करोड़ और 9.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर 8.8 करोड़ फॉलोअर्स हैं और वह इस सूची में सातवें पायदान पर हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी सिंगर लेडी गागा को ट्विटर पर क्रमशः 8.7 करोड़ और 8.4 करोड़ लोग फॉलो करते हैं।