अगर स्मार्टफोन में सिम नहीं कर रही काम तो सेटिंग में करें ये बदलाव
समय के साथ-साथ स्मार्टफोन का चलन बढ़ता चला जा रहा है। इसमें कई सारे फीचर्स शामिल होते हैं, लेकिन किसी भी स्मार्टफोन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल लोग कॉल करने के लिए करते हैं। इसलिए आजकल ज्यादातर दो सिम स्लॉट वाले स्मार्टफोन आ रहे हैं ताकि लोगों के पास दो नेटवर्क की सुविधा हो। हालांकि, कई बार स्मार्टफोन में सिम कार्ड काम नहीं करता है। इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस समस्या से आसानी से निपट सकते हैं।
सेटिंग में जाकर करें ये बदलाव
कई बार स्मार्टफोन के सिम स्लॉट में पड़ा सिम कार्ड काम नहीं करता है। इसका मतलब यह नहीं कि आपके स्मार्टफोन में कोई खराबी है। इसके विभिन्न कारण हो सकते हैं। आपको सेटिंग में जाकर देखना चाहिए कि कहीं गलती से सिम कार्ड टॉगल ऑफ तो नहीं हो गया है। इसके लिए सेटिंग में जाएं। फिर नेटवर्क और इंटरनेट में जाकर सिम कार्ड पर टैप करें। अब अगर सिम टॉगल ऑफ है तो उसे ऑन कर दें।
नेटवर्क टाइप को बदलें
सिम कार्ड के काम न करने के कई कारण होते हैं, जिसमें से एक प्रमुख कारण नेटवर्क टाइप को सिलेक्ट न करना भी होता है। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर नेटवर्क और इंटरनेट में जाएं। फिर मोबाइल नेटवर्क में जाकर प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप को सिलेक्ट करें। यहां पर ऑटो मोड को सिलेक्ट कर लें। ऐसा करने से अगर नेटवर्क न आने के कारण सिम काम नहीं कर रही होगी तो करने लगेगी।
नेटवर्क ऑपरेटर सिलेक्ट करें
अगर आपकी सिम काम नहीं कर रही है तो इसका कारण सही नेटवर्क न आना भी हो सकता है। इस बात का ध्यान रखकर आपको नेटवर्क ऑपरेटर सिल्केट करना चाहिए। इसके लिए सेटिंग में जाकर नेटवर्क और इंटरनेट को सिलेक्ट करें। फिर मोबाइल नेटवर्क में जाएं और एडवांस में जाकर ऑटोमेटिक सिलेक्ट नेटवर्क में जाना होगा। अब आप अपना नेटवर्क ऑपरेटर सिलेक्ट कर सकते हैं। इससे नेटवर्क ठीक आएंगे और आपकी सिम काम करेगी।
एक्सेस प्वाइंट नाम बदलें
अभी भी सिम काम नहीं करे तो आपको एक्सेस प्वाइंट नाम बदलना चाहिए। इसके लिए आपको अपने ऑपरेटर को एक अलग नंबर से कॉल करनी होगा। फिर उससे एक्सेस प्वाइंट नाम (APN) के बारे में पूछना होगा। अब ऊपर बताए गए तरीके से मोबाइल नेटवर्क में जाएं और फिर APN पर टैप करें। यहां आ रहे प्लस के निशान पर टैप करें। फिर ऑपरेटर के बताए गए नाम को जोड लें। इन तरीकों से सिम काम करने लगेगी।