टिंडर ने पेश किये तीन नये सिक्योरिटी फीचर्स, जानें क्या है खास
डेटिंग ऐप्स टिंडर ने प्लेटफॉर्म पर बढ़ती अभद्र भाषा, यौन शोषण और उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए तीन नए सिक्योरिटी फीचर्स को लॉन्च किया है। पहला फीचर इंकॉग्निटो मोड है, जो यूजर्स को अपना प्रोफाइल दिखाए बिना ऐप पर प्रोफाइल स्वाइप करने की अनुमति देता है। डेटिंग ऐप ने जो दूसरा सेफ्टी फीचर पेश किया है, वह ब्लॉक प्रोफाइल है। इस फीचर की मदद से यूजर्स यह चुन सकते हैं कि वे टिंडर पर किसे देखना चाहते हैं।
टिंडर का नया रिपोर्ट फीचर
टिंडर द्वारा पेश किया गया तीसरा सिक्योरिटी फीचर यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर खराब व्यवहार करने वाले यूजर्स को रिपोर्ट करने की प्रक्रिया को सरल बनाता है। टिंडर को उम्मीद है कि अब अधिक यूजर्स बुरे व्यवहार की रिपोर्ट करेंगे। इससे नियमों का उल्लंघन करने वाले अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई करने में मदद मिलेगी। बता दें, टिंडर भारतीयों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय डेटिंग ऐप्स में से एक है। आज भारत में करोड़ों यूजर्स टिंडर का इस्तेमाल करते हैं।