थ्रेड्स नए फीचर पर कर रही काम, यूजर्स सेव कर सकेंगे पसंदीदा पोस्ट
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म थ्रेड्स यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स पेश करती रहती है। टिपस्टर एलेसेंड्रो पलाजी के अनुसार, थ्रेड्स इन दिनों सेव पोस्ट्स नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी पसंद आए पोस्ट को अपने अकाउंट में सेव कर सकेंगे। यह एक्स (ट्विटर) के बुकमार्क और इंस्टाग्राम के सेव फीचर के समान ही काम करता है।
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
थ्रेड्स में सेव पोस्ट्स फीचर उपलब्ध होने के बाद किसी भी पोस्ट के ऑप्शन आइकन पर क्लिक करते ही यूजर्स को स्टोरी, इंस्टाग्राम, लिंक और शेयर आइकन के साथ-साथ सेव करने का एक नया आइकन मिलेगा। इस आइकन पर टैप करके यूजर्स उस पोस्ट को अपने अकाउंट में सेव कर सकेंगे। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
इस फीचर पर भी काम कर रही कंपनी
सेव पोस्ट्स फीचर के साथ-साथ थ्रेड्स एक डेट फीचर पर भी काम कर रही है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर किसी पोस्ट का वह तारीख दिखाई देगा जब उसे पोस्ट किया गया था। वर्तमान में थ्रेड्स पोस्ट करने के बाद से हफ्तों की संख्या बताती है, जिससे यूजर्स के लिए सही तारीख के बारे में जानना कठिन होता है। हालांकि, नए फीचर के साथ यूजर्स आसानी से किसी पोस्ट की तारीख जान सकेंगे।