थ्रेड्स के मासिक यूजर्स की संख्या 15 करोड़ हुई, 2 महीने में जुड़े हैं इतने यूजर्स
मेटा के स्वामित्व वाली माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म थ्रेड्स के यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कंपनी ने जानकारी दी है कि अब थ्रेड्स के 15 करोड़ से अधिक मासिक यूजर्स है और फरवरी से अभी तक लगभग 2 करोड़ नए यूजर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं। लॉन्च के पहले हफ्ते में ही थ्रेड्स को 10 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया था, लेकिन कुछ समय बाद यूजर्स की संख्या में गिरावट दिखने लगी थी।
जुकरबर्ग ने क्या कहा?
थ्रेड्स लगातार बढ़ रही है, लेकिन इसकी शुरुआती वृद्धि की तुलना में इसकी दर धीमी है। मार्क जुकरबर्ग ने मेटा की पहली तिमाही की आय कॉल के दौरान नवीनतम यूजर्स की संख्या के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, "ऐप उस गति से बढ़ रहा, जिसकी मुझे उम्मीद है।" पिछले 6 महीनों में थ्रेड्स ने लगातार वृद्धि देखी है और जुकरबर्ग का अनुमान है कि यह प्लेटफॉर्म मेटा की अगली अरबों यूजर्स वाली प्लेटफॉर्म हो सकती है।
भविष्य में थ्रेड्स पर दिखेंगे विज्ञापन
मेटा के अन्य प्लेटफॉर्म्स की तुलना में थ्रेड्स अभी भी काफी अलग है, क्योंकि इसमें अभी विज्ञापन नहीं दिखता है और इससे कंपनी सीधे पैसे नहीं कमाती है। हालांकि, जिस प्रकार से थ्रेड्स के यूजर्स की संख्या बढ़ रही है। कंपनी जल्द इस प्लेटफॉर्म पर भी विज्ञापन दिखाने शुरू कर सकती है। इस ऐप के लॉन्च के कुछ समय बाद ही जुकरबर्ग ने कहा था कि ऐप पूर्ण रूप से विकसित होने के बाद ही पैसा कमाने पर ध्यान देगी।