
थ्रेड्स ऐप में जल्द मिल सकता है एक्स की तरह ट्रेंडिंग टॉपिक फीचर, ऐसे करेगा काम
क्या है खबर?
मेटा की नई सोशल मीडिया ऐप थ्रेड्स में जल्द ही ट्रेंडिंग टॉपिक्स फीचर दिए जाने की संभावना है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा कर्मचारी द्वारा गलती से पोस्ट किए गए एक स्क्रीनशॉट में नया फीचर देखा गया है।
दरअसल, जुलाई में इस ऐप की लॉन्चिंग के बाद से ही यूजर्स इसकी प्रतिद्वंदी मानी जाने वाली एक्स (पूर्व में ट्विटर) की तरह ही इसमें भी ट्रेंडिंग टॉपिक्स फीचर की मांग कर रहे हैं।
ट्रेंडिंग
ऐसे काम करेगा ट्रेंडिंग टॉपिक फीचर
नए ट्रेंडिंग टॉपिक्स फीचर को सबसे पहले ऐप डेवलपर विलियम मैक्स ने एक अनाम मेटा कर्मचारी द्वारा लिए गए स्क्रीनशॉट के जरिए देखा।
नया फीचर सर्च बार के नीचे नंबर के क्रम में टॉपिक्स को रैंक करता है। इसके अलावा ट्रेंडिंग टॉपिक्स फीचर प्रत्येक टॉपिक या विषय पर पोस्ट की संख्या भी दिखाता है।
इससे पहले थ्रेड्स ने पिछले महीने ही एक अपडेट में कीवर्ड सर्च फीचर को पेश किया था।
थ्रेड्स
कई यूजर्स को नहीं थी ट्रेंडिंग टॉपिक्स की उम्मीद
थ्रेड्स के लॉन्च के बाद इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने द वर्ज के साथ बातचीत में कहा था कि थ्रेड्स का लक्ष्य ट्विटर की जगह लेना नहीं था बल्कि इंस्टाग्राम पर कम्युनिटी के लिए प्लेटफॉर्म बनाना था।
मोसेरी ने यह भी कहा था कि थ्रेड्स उन लोगों के लिए है, जो कम आक्रोश या कम गुस्से वाला प्लेटफॉर्म चाहते हैं।
उनकी इन टिप्पणियों से कई यूजर्स ने यह निष्कर्ष निकाला कि थ्रेड्स में ट्रेंडिंग टॉपिक्स फीचर नहीं दिया जाएगा।
उपयोग
ट्विटर पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स का इस्तेमाल
दरअसल, ट्विटर पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स का व्यापक रूप से उपयोग ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति और आक्रोश से जुड़ी खबरों के सोर्स के रूप में किया गया है।
कुछ समय पहले थ्रेड्स का वेब वर्जन लॉन्च किया गया था और इसके बाद सितंबर में इसने वेब यूजर्स के लिए एक नया कोट फीचर पेश किया था।
इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी दूसरे यूजर की पोस्ट शेयर करते समय उसे कोट कर सकते हैं।
प्लस
थ्रेड्स में आ सकता है DM फीचर
मेटा के स्वामित्व वाली थ्रेड्स डायरेक्ट मैसेज (DM) फीचर पर काम कर रही है।
इस फीचर के तहत यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों और फॉलोवर्स के साथ और अधिक आकर्षक तरीके से जुड़ सकेंगे और मैसेज में उनसे बातचीत कर सकेंगे।
फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर DM फीचर पहले से ही उपलब्ध है। यह फीचर एक्स पर भी उपलब्ध है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में यह थ्रेड्स पर भी आ जाएगा।