थ्रेड्स ने एल्गोरिथम में किया बदलाव, यूजर्स को दिखेंगे फॉलोवर्स के अधिक कंटेंट
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव समाप्त होने के बाद बड़ी संख्या में एक्स के यूजर्स थ्रेड्स और ब्लूस्काई की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। इस बीच यूजर्स को और आकर्षित करने के लिए मेटा के स्वामित्व वाली थ्रेड्स प्लेटफॉर्म में लगातार बड़े बदलाव कर रही है। थ्रेड्स ने अब अपने एल्गोरिथम में एक बदलाव किया है, जिससे यूजर्स को उनके फॉलोअर्स के कंटेंट अधिक दिखाई देंगे, जो पहले सामान्य रूप से थोड़े कम दिखाई देते थे।
ब्लूस्काई जैसा है यह फीचर
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने घोषणा की कि थ्रेड्स के एल्गोरिदम को बदला जा रहा है। इससे यूजर द्वारा फॉलो किए जाने वाले लोगों के कंटेंट (कमेंट, लाइक्स और पोस्ट) को प्राथमिकता दी जा सके और यूजर द्वारा फॉलो नहीं किए जाने वाले अकाउंट्स का कंटेंट कम दिखाया जाए। थ्रेड्स की प्रतिद्वंद्वी ब्लूस्काई भी बिल्कुल ऐसे ही काम करती है। वह भी अपने यूजर्स को उनके फॉलोवर्स से जुड़ा कंटेंट अधिक दिखाती है।
कस्टम फीड टूल भी थ्रेड्स ने किया पेश
थ्रेड्स ने ब्लूस्काई की वृद्धि को देखते हुए यूजर्स के लिए कस्टम फीड टूल पेश किया है, जिससे वे होम फीड में पसंदीदा विषय पिन कर सकते हैं। यह फीचर पहली बार ब्लूस्काई ने मई, 2023 में शुरू किया था। इसी हफ्ते को ब्लूस्काई ने 2 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार किया, जबकि थ्रेड्स के 27.5 करोड़ और एक्स के 55 करोड़ यूजर्स हैं। मेटा अब भी एक्स के यूजर्स के लिए आकर्षक विकल्प बनने की कोशिश कर रही है।