
भारत में गेमिंग के लिए पसंद किए जाते हैं ये स्मार्टफोन्स
क्या है खबर?
स्मार्टफोन में गेम खलने के बढ़ते क्रेज को देखते हुए कंपनियां एक से एक अच्छे गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं।
ग्राहक बाकी बातों के साथ-साथ यह भी ध्यान देते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन गेमिंग के लिए ज्यादा अच्छा है।
देश में अन्य स्मार्टफोन्स के साथ-साथ गेमिंग स्मार्टफोन्स को भी काफी पसंद किया जाता है।
हमने यहां भारत में पसंद किए जाने वाले कुछ अच्छे गेमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में बताया है।
#1
आसुस ROG फोन 3 (Asus ROG Phone 3)
स्मार्टफोन में गेम खेलने वाले लोगों के बीच आसुस के ROG Phone 3 को काफी पसंद किया जाता है।
गेमिंग के लिए इसके 12GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ 128GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को काफी पसंद किया जाता है।
इसमें क्वालकॉम का धांसू स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया गया है। गेमिंग के दौरान फोन गर्म न हो इसके लिए खास कॉपर 3D वेपर चैंबर दिया है।
इसकी कीमत 49,999 रुपये है।
#2
नूबिया रेड मैजिक 3 (Nubia Red Magic 3)
8GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज वाले नूबिया रेड मैजिक 3 को भी भारत में गेमिंग स्मार्टफोन के रुप में काफी पसंद किया जा रहा है।
इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ-साथ 1080x2340 पिक्सल वाली 6.6 इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें गेमिंग के लिए अन्य फीचर्स के साथ-साथ अच्छी कैपेसिटी वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
बता दें कि इसकी कीमत 38,999 रुपये है।
#3
वनप्लस 8 प्रो (One Plus 8 pro)
गेमिंग के शौकीन लोगों ने इस साल लॉन्च हुए वनप्लस 8 प्रो को भी काफी पसंद किया है।
8GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है।
इसमें 3168x1440 पिक्सल वाली 6.78 इंच की डिस्प्ले दी है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
बता दें कि गेमिंग के लिए रिफ्रेश रेट 90Hz-120Hz के बीच होनी चाहिए।
4,510mAh की दमदार बैटरी से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत 54,999 रुपये है।
#4
रियलमी नारजो 20 प्रो (REALME NARZO 20 PRO)
रियलमी का नारजो 20 प्रो भी गेमिंग स्मार्टफोन के रुप में भारत में काफी पसंद किया जा रहा है।
इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने मीडियाटेक हेलियो G95 प्रोसेसर दिया है।
इसके 64GB स्टोरेज और 6GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत भारत में 14,999 रुपये है। इसमें कंपनी ने दमदार 4,500mAh की बैटरी दी गई है।
#5
रियलमी 6 प्रो (Realme 6 Pro)
देश में पसंद किए जाने वाले गेमिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में कई और भी नाम हैं, जिनमें से एक रियलमी 6 प्रो भी है।
इसके 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत भारत में 17,999 रुपये है।
गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें A618 (8nm) का ग्राफिक्स प्रोसेसिंग युनिट (GPU) दिया है, जो गेम के ग्राफिक्स को बेहतर बनाता है।
इसमें 6.6 इंच की डिस्प्ले, 4,300mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया है।