सैमसंग गैलेक्सी A51 से लेकर रेडमी 8 तक, इस साल इन स्मार्टफोन्स की हुई अच्छी बिक्री
साल 2020 स्मार्टफोन्स को पसंद करने वालों के लिए काफी खास रहा है। दिग्गज कंपनियां इस साल एक से एक बेहतरीन और शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स लेकर आई। ग्राहकों से उन स्मार्टफोन्स को काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है। हमने यहां इस साल अच्छी बिक्री करने वाले कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताया है ताकि यदि कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहता है तो इनमें से किसी पर विचार कर सकता है। आइए, जानें कौन सा स्मार्टफोन बिका ज्यादा।
सैमसंग गैलेक्सी S20 प्लस (Samsung Galaxy S20+)
स्मार्टफोन्स के मामले में सैमसंग के गैलेक्सी S20 प्लस की भी अच्छी बिक्री हुई है। कंपनी ने साल की पहली तिमाही खत्म होने तक इसकी 35 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली थी। इसमें 64MP, 12MP, 12MP और VGA डैप्थ रियर और 10MP का सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4500mAh बैटरी वाले और 6.7 इंच वाले स्मार्टफोन में एक्सिनोस 990 प्रोसेसर दिया गया है। यह 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी और 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है।
रेडमी नोट 8 सीरीज (Redmi Note 8 Series)
इस साल रेडमी ने भी अपना जादू चलाया और उसके नोट 8 सीरीज के काफी स्मार्टफोन्स बिके हैं। साल 2019 में लॉन्च हुए इस सीरीज के अब तक तीन करोड़ से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके हैं। इसके तहत दो स्मार्टफोन्स नोट 8 और नोट 8 प्रो को लॉन्च हुए था। बता दें कि रेडमी नोट 8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 और नोट 8 प्रो में हेलियो G90T प्रोफेशनल गेमिंग ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
रेडमी 8 सीरीज (Redmi 8 Series)
रेडमी के बजट स्मार्टफोन्स 8 और 8A को 8 सारीज के तहत लॉन्च किया गया था और इन्होंने बिक्री के मामले में कई स्मार्टफोन्स को काफी पीछे छोड़ दिया है। लॉन्च के बाद से अब तक कंपनी इस सीरीज के 70 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन्स बेच चुकी है। जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी 8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 और 8A में स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी A51 (Samsung Galaxy A51)
इस साल ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में सैमसंग के एक और मॉडल गैलेक्सी A51 का नाम शामिल है। कंपनी ने इस साल इसके 1.1 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। इस स्मार्टफोन में एक्सिनोस 9611 ऑक्टा कोर प्रॉसेसर दिया गया है। इसमें 48MP, 12MP, 5MP और 5MP का रियर और फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। नया स्मार्टफोन खरीदने वाले इनमें से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।