LOADING...
रोजाना 3GB डाटा वाले इन प्लान्स में मिलती हैं अन्य सुविधाएं, कीमत 600 रुपये से कम

रोजाना 3GB डाटा वाले इन प्लान्स में मिलती हैं अन्य सुविधाएं, कीमत 600 रुपये से कम

Jan 06, 2021
10:30 pm

क्या है खबर?

आजकल लोगों को मोबाइल डाटा की इतनी जरूरत होती है कि उसके बिना उनका एक दिन बिताना भी मुश्किल हो जाता है। कई लोग तो घर से काम करते हैं और इसलिए उन्हें अधिक डाटा चाहिए होता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए विभिन्न टेलीकॉम कंपनियां ज्यादा डाटा वाले प्लान्स ऑफर करती हैं। हमने यहां 600 रुपये से कम में एयरटेल, जियो और Vi के ऐसे प्लान्स बताए हैं, जिनमें रोजाना 3GB डाटा सहित अन्य सुविधाएं मिलती हैं।

एयरटेल

एयरटेल के 558 रुपये के प्लान में मिलता है 3GB डाटा

एयरटेल के 600 रुपये से कम के तीन प्लान्स में रोजाना 3GB डाटा के साथ-साथ अन्य सुविधाएं मिलती हैं। इसके 558 रुपये के प्लान में 3GB रोजाना डाटा, रोजाना फ्री 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इसमें एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसकी वैलेडिटी 56 दिन है। वहीं, 398 रुपये के प्लान में भी ये सभी सुविधाएं मिलती हैं। हालांकि, इसकी वैलेडिटी 28 दिन है।

जानकारी

इस प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP का सब्सक्रिप्शन भी

ऊपर बताए गए प्लान्स के अलावा एयरटेल के 448 रुपये के प्लान में रोजाना 3GB डाटा के साथ अन्य सभी सुविधाएं पूरे 28 दिनों के लिए मिलती हैं। साथ ही इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Advertisement

जियो

जियो के इन प्लान्स में मिलती हैं ये सुविधाएं

एयरटेल की तरह जियो भी 600 रुपये से कम में रोजाना 3GB डाटा के साथ-साथ अन्य कई सुविधाएं देती है। इसके 401 रुपये के प्लान में रोजाना 3GB डाटा के साथ 6GB अतिरिक्त डाटा, रोजाना 100 फ्री SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा 28 दिनों के लिए और डिज्नी प्लस हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं, 349 रुपये में 401 रुपये वाली सभी सुविधाएं 28 दिन के लिए मिलती है। हालांकि, इसमें डिज्नी प्लस हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं है।

Advertisement

Vi

Vi के प्लान्स में मिलता है डबल डाटा

जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए Vi (वोडाफोन आईडिया) भी अधिक डाटा वाले प्लान्स ऑफर करती है। Vi के 449 रुपये के प्लान में डबल डाटा ऑफर मिलता है। जिसके तहत इसमें रोजाना 4GB डाटा के साथ-साथ रोजाना 100 प्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा 56 दिनों के लिए मिलती है। वहीं, इसके 299 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 449 रुपये जैसी सभी सुविधाएं 28 दिनों के लिए मिलती हैं।

Advertisement