500 रुपये से कम के इन पोस्टपेड प्लान्स में मिलता है OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन
क्या है खबर?
आजकल एक से एक अच्छी फिल्में और सीरीज ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की जा रही हैं। सिर्फ नई ही नहीं, बल्कि पुरानी लोकप्रिय फिल्में भी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और Zee5 आदि प्लेटफॉर्म्स पर मौजद हैं।
इनका प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करने के लिए इनका सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत होती है, हालांकि कुछ टेलीकॉम कंपनियां अपने पोस्टपेड प्लान्स के साथ इनका फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही हैं।
चलिए ऐसे ही कुछ कंपनियों और उनके प्लान्स के बारे में जानते हैं।
JIO
JIO के 399 रुपये के प्लान में मिलता है फ्री सब्सक्रिप्शन
500 रुपये से कम में जियो का केवल एक ही ऐसा पोस्टपेड प्लान है जिसमें OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
399 रुपये के इस प्लान में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसके अलावा इस प्लान में 75 GB डाटा और 200 GB रोलओवर डाटा भी मिलता है।
अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा भी इस प्लान के साथ मिलती है।
एयरटेल
एयरटेल के इन प्लान्स में मिलता है फ्री सब्सक्रिप्शन
जियो की तरह एयरटेल के 399 रुपये के पोस्टपेड प्लान में OTT प्लेटफॉर्म्स के फ्री सब्सक्रिप्शन की सुविधा नहीं मिलती है।
हालांकि कंपनी अपने 499 रुपये के प्लान में एक साल के लिए अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP और एयरटेल एक्स्ट्रीम का फ्री सब्सक्रिप्शन देती है।
इस पैक में रोजाना 100 फ्री SMS के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा 75 GB फ्री डाटा भी इस पैक में मिलता है।
वोडाफोन-आइडिया
वोडाफोन-आइडिया भी देती है फ्री सब्सक्रिप्शन
Vi (वोडाफोन-आइडिया) भी अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तरह 500 रुपये से कम की कीमत वाला ऐसा पोस्टपेड प्लान ऑफर करती है जिसमें OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
एयरटेल की तरह Vi के भी 499 रुपये के प्लान में अमेजन प्राइम और Zee5 प्रीमियम का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
इसके अलावा इस पैक में रोजाना 100 फ्री SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और 75 GB डाटा भी मिलता है।
अन्य प्लान्स
इन पोस्टपेड प्लान्स में भी मिलता है फ्री सब्सक्रिप्शन
500 रुपये से कम के प्लान्स के अलावा भी कई पोस्पेड प्लान्स में OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
एयरटेल के 749 रुपये, 999 रुपये और 1,599 रुपये के प्लान्स में ये सुविधाएं उपलब्ध हैं।
वहीं जियो के 799 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये के पैक्स में फ्री सब्सक्रिप्शन मिलती है।
इसी तरह वोडाफोन-आइडिया के 699 रुपये और 1,099 रुपये के प्लान्स में OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।