
टेक्नो पोवा नियो 3 में मिलेगी 7,000mAh की बैटरी, कंपनी ने की पुष्टि
क्या है खबर?
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो इस महीने टेक्नो पोवा नियो 3 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी कुछ जानकारियां साझा की है।
टेक्नो पोवा नियो 3 मेचा ब्लैक, एम्बर गोल्ड और हरिकेन ब्लू कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
डिवाइस को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो लंबा बैकअप प्रदान करेगी।
फीचर्स
टेक्नो पोवा नियो 3 के फीचर्स
टेक्नो पोवा नियो 3 में 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.82 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है।
कंपनी के अनुसार, आगामी हैंडसेट मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट के साथ आएगा और HIOS 13 यूजर इंटरफेस पर चलेगा।
इसके चिपसेट को 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
रियर पैनल पर 16MP का मुख्य कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिल सकता है।