टेक्नो पॉप 8 की कीमत हुई लीक, बड़ी बैटरी और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा फोन
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो भारतीय बाजार में नया पॉप-ब्रांडेड स्मार्टफोन टेक्नो पॉप 8 लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने आगामी हैंडसेट को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ जानकारियां मिलती हैं। लिस्टिंग के अनुसार, टेक्नो पॉप 8 में 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले होगी और यह यूनिसोक T606 चिपसेट से लैस होगा। आधारिक लॉन्च से पहले इसकी कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है।
टेक्नो पॉप 8 में मिलेगा 4GB रैम
टेक्नो पॉप 8 के यूनिसोक T606 चिपसेट को 4GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। यह वर्चुअल रैम फीचर को सपोर्ट करेगा, जिससे इसके रैम को 4GB तक और बढ़ाया जा सकेगा। फोन बॉक्स के बाहर एंड्रॉइड 13 गो एडिशन पर बूट कर सकता है। हैंडसेट में 90Hz रिफ्रेश रेट और 720x1,612 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले मिलेगी। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
टेक्नो पॉप 8 की कीमत
इसके रियल पैनल पर LED फ्लैश के साथ 2 कैमरे होंगे, जिसमें 13MP का मुख्य कैमरा और एक AI लेंस शामिल होगा। सेल्फी के लिए इसमें डुअल LED फ्लैश के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। टिपस्टर पारस गुगलानी के लीक के अनुसार, डिवाइस की शुरुआती कीमत लगभग 6,999 रुपये होगी। यह हैंडसेट 3 (3GB+64GB, 4GB+64GB और 4GB+128GB) स्टोरेज वेरिएंट और 4 (मिस्ट्री व्हाइट, एल्पेंग्लो गोल्ड, मैजिक स्किन और ग्रेविटी ब्लैक) कलर वेरिएंट में आएगा।