
ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ टेक्नो पॉप 5X, जानें फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने मेक्सिको में एक नया बजट-रेंज हैंडसेट टेक्नो पॉप 5X लॉन्च किया है।
टेक्नो ने पॉप सीरीज के नए टेक्नो पॉप 5X स्मार्टफोन की कीमत का भी खुलासा किया है।
हालांकि, कंपनी ने अभी तक अन्य बाजारों में इस स्मार्टफोन की उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं दी है।
टेक्नो के इस नए स्मार्टफोन में बड़ा HD+ डिस्प्ले, पावरफुल UNISOC चिपसेट और 4,000mAh की बैटरी दी गई है।
डिस्प्ले
हैंडसेट में है वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले
टेक्नो पॉप 5X में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन है, जिसमें बॉटम बेजल के अलावा रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इस फोन में पीछे की तरफ एक वर्टिकल कैमरा यूनिट भी मौजूद है।
हैंडसेट में 6.52 इंच का HD+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
टेक्नो पॉप 5X 8.5 मिमी मोटा है और इसका वजन 150 ग्राम है।
यह स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस- कॉस्मिक शाइन और क्रिस्टल ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।
कैमरा
फोन में मिलेगा 8MP ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल
टेक्नो पॉप 5X में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप है, जिसमें 8MP का मुख्य शूटर और दो QVGA सेंसर्स शामिल हैं।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टेक्नो पॉप 5X स्मार्टफोन में सामने की तरफ 5MP का स्नैपर है।
इस स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास और 94 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है।
टेक्नो पॉप 5X स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।
फीचर्स
स्मार्टफोन में है UNISOC SC9832E प्रोसेसर
फोन UNISOC SC9832E प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 2GB रैम और 32GB इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ब्लूटूथ, वाई-फाई, 4G, GPS, FM और एक माइक्रो-USB पोर्ट है।
गैजेट्स 360 के मुताबिक, 25 जनवरी को लॉन्च 2GB/32GB मॉडल के लिए इस डिवाइस की कीमत MXN 2,000 (लगभग 7,200 रुपये) है।
हालांकि, अब तक कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि हैंडसेट भारत में उपलब्ध होगा या नहीं।
जानकारी
मिलता है फेस अनलॉक सपोर्ट
टेक्नो पॉप 5X फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है। फोन के सेंसर्स में जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल हैं। मेक्सिको जैसे विकासशील देश के लिए बनाया गया पॉप 5X किफायती कीमत पर बहुत सी सुविधाओं के साथ आता है।