
टेक्नो फैंटम V फ्लिप की बिक्री कल होगी शुरू, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने इस महीने की शुरुआत में भारत में अपना पहला क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन टेक्नो फैंटम V फ्लिप लॉन्च किया था।
कंपनी ने पुष्टि की है कि यह डिवाइस कल (1 अक्टूबर) से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
खरीदार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से इसे कल दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे।
टेक्नो फैंटम V फ्लिप शुरुआती बिक्री के दौरान 49,999 रुपये की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
फीचर्स
टेक्नो फैंटम V फ्लिप 5G के फीचर्स
टेक्नो फैंटम V फ्लिप 5G में 1080x2460 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1,000 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.9 इंच की मुख्य डिस्प्ले और 466×466 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.32 इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.3 और 5G सपोर्ट मिलता है।
स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8050 5G चिपसेट के साथ आता है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
टेक्नो फैंटम V फ्लिप 5G के अन्य फीचर्स
टेक्नो फैंटम V फ्लिप 5G में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी है, जो केवल 10 मिनट में 33 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए टेक्नो के इस फोन में 32MP का डुअल-फ्लैश ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल पर मौजूद कैमरा सेटअप में f/1.7 अपर्चर के साथ 64MP का मुख्य और ऑटो फोकस के साथ 13MP का एक अन्य कैमरा शामिल है।