टेक्नो स्पार्क 20 प्रो+ 108MP कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स
टेक्नो ने हाल ही में स्पार्क 20 प्रो और स्पार्क 20 स्मार्टफोन की घोषणा की है। अब कंपनी ने एक और स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 20 प्रो+ को वैश्विक बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 4 (टेम्पोरल ऑर्बिट्स, लूनर फ्रॉस्ट, रेडियंट स्टारस्ट्रीम और मैजिक स्किन 2.0 ग्रीन) कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। टेक्नो स्पार्क 20 प्रो+ स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ एक सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आता है।
टेक्नो स्पार्क 20 प्रो+ में 6.78 इंच की डिस्प्ले
टेक्नो स्पार्क 20 प्रो+ में 2,446×1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है। बेहतर प्रदर्शन के लिए यह हैंडसेट मीडियाटेक हेलिओ G99 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बॉक्स के बाहर यह एंड्रॉयड 14 आधारित हाईOS 14 पर बूट करता है। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।
हैंडसेट में 32MP का सेल्फी कैमरा है मौजूद
वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए टेक्नो स्पार्क 20 प्रो+ के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ 108MP का मुख्य कैमरा मिलता है। इसके फ्रंट में वीडियो चैट और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ वर्जन 5.2 है। टेक्नो स्पार्क 20 प्रो+ की कीमत को लेकर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।