स्विगी ने पेश किया इनकॉग्निटो मोड फीचर, इस तरह होगा उपयोगी
लोकप्रिय फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने आज (6 सितंबर) इनकॉग्निटो मोड नामक एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर को फूड या क्विक कॉमर्स ऑर्डर देते समय यूजर को ज्यादा गोपनीयता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। नए फीचर का उपयोग करके यूजर्स अपने कुछ खास ऑर्डर को ऑर्डर हिस्ट्री से बिल्कुल अलग रख सकते हैं। इससे यूजर्स के लिए अपने किसी निजी ट्रीट या किसी को सरप्राइज देने में आसानी होगी।
नए फीचर को कैसे कर सकेंगे ऑन?
इनकॉग्निटो मोड को ऑन करना काफी आसान है। यूजर्स ऑर्डर देने से पहले कार्ट में उपलब्ध एक टॉगल से इसे ऑन कर सकते हैं। एक बार जब आप इस फीचर को ऑन कर लेंगे, तो एक रिमाइंडर पॉप अप होगा, जो पुष्टि करता है कि इनकॉग्निटो मोड सक्रिय है। ऑर्डर डिलीवर होने के बाद यह 3 घंटे तक दिखाई देता है, जिससे डिलीवरी से जुड़ी किसी समस्या का समाधान किया जा सके। 3 घंटे बाद यह ऑर्डर छुप जाता है।
इनकॉग्निटो मोड से किसे फायदा होगा?
इनकॉग्निटो मोड खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो अपने अकाउंट को परिवार के सदस्यों या दोस्तों के साथ शेयर करते हैं। उदाहरण के लिए, अगर कोई सरप्राइज बर्थडे केक डिलीवरी की योजना बना रहा या किसी सालगिरह के लिए खास उपहार खरीद रहा है, तो वे यह सुनिश्चित करने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं कि उनका ऑर्डर दूसरों को देखने के लिए हिस्ट्री में न दिखे।