सूर्य पर रिकॉर्ड संख्या में दिखे सनस्पॉट, अंतरिक्ष मौसम को लेकर बढ़ी चिंता
क्या है खबर?
सूर्य पर 2023 में रिकॉर्ड संख्या में सनस्पॉट उत्पन्न हुए हैं।
इस साल जून में सूर्य पर 160 से अधिक सनस्पॉट पैदा हुए, जो 2 दशकों से अधिक में सबसे अधिक मासिक संख्या है।
नासा और नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के पूर्वानुमान की तुलना में यह संख्या बहुत अधिक है।
अंतरिक्ष एजेंसियों को अनुमान था कि 25वें सौर चक्र के दौरान अधिकतम मासिक सनस्पॉट की संख्या 125 तक ही रहेगी।
चिंता
अंतरिक्ष मौसम को लेकर बढ़ी चिंता
सौर भौतिक विज्ञानी कीथ स्ट्रॉन्ग ने ट्विटर पर जानकारी दी कि जून, 2023 में सनस्पॉट संख्या 164 दर्ज हुई है, जो (2002 के बाद) 20 से अधिक वर्षों में सबसे अधिक है।
अधिक संख्या में सनस्पॉट उत्पन्न होने से अंतरिक्ष मौसम को लेकर चिंता बढ़ गई है क्योंकि इससे अधिक संख्या में सौर तूफान उत्पन्न होने की संभावना होती है।
इससे बड़े स्तर पर सैटेलाइटों को नुकसान पहुंच सकता है और वायरलेस संचार सेवाएं बाधित हो सकती हैं।