नासा ने तेज की क्रू-10 मिशन की तैयारी, सुनीता विलियम्स मार्च तक लौटेंगी पृथ्वी पर वापस
क्या है खबर?
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ मार्च में पृथ्वी पर वापस आ सकेंगी।
वह पिछले साल जून में बोइंग के स्टारलाइनर यान से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) गई थीं, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण उनकी वापसी टलती रही।
यह मिशन केवल 10 दिनों का था, लेकिन स्टारलाइनर में खराबी के कारण वे करीब 10 महीने तक अंतरिक्ष में फंसे रहे। अब नासा ने 12 मार्च को क्रू-10 मिशन लॉन्च करने का फैसला किया है।
मिशन
क्रू-10 मिशन से रास्ता साफ
क्रू-10 मिशन में 4 नए अंतरिक्ष यात्री शामिल होंगे, स्पेस-X के फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। यह टीम ISS पहुंचकर क्रू-9 दल की जगह लेगी, जिससे विलियम्स और उनके साथी लौट सकेंगे।
पहले क्रू-10 के लिए एक नया ड्रैगन कैप्सूल तैयार किया जा रहा था, लेकिन देरी के कारण नासा ने 'एंड्योरेंस' नामक पहले इस्तेमाल किए गए कैप्सूल को भेजने का फैसला किया।
इससे मिशन समय पर पूरा होगा और ISS पर मौजूद क्रू-9 टीम को राहत मिलेगी।
तैयारी
घर वापसी की तैयारी
विलियम्स और विल्मोर 'फ्रीडम' नामक स्पेस-X ड्रैगन कैप्सूल से पृथ्वी लौटेंगे। उनके साथ नासा के निक हेग और रूस के अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी होंगे।
उनकी लैंडिंग फ्लोरिडा के तट के पास होगी, लेकिन सही स्थान मौसम पर निर्भर करेगा। यह मिशन अंतरिक्ष यात्रियों के लिए राहत भरा होगा, क्योंकि वे महीनों से अंतरिक्ष में रहने के बाद आखिरकार घर लौटेंगे।
नासा और स्पेस-X मिशन को पूरी सुरक्षा के साथ सफल बनाने में जुटी हैं, ताकि सभी सुरक्षित वापस आ सकें।