सुनीता विलियम्स ISS पर कर रहीं क्रिसमस मनाने की तैयारी, नासा ने साझा की तस्वीर
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स बीते 6 महीने से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसी हुई है। इन दिनों ISS पर मौजूद अपने अन्य साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ मिलकर विलियम्स क्रिसमस मनाने की तैयारी कर रही है। नासा ने इस तैयारी की तस्वीर को आज (17 दिसंबर) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है, जिसमें विलियम्स साथी अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट के साथ सांता की टोपी पहने नजर आ रही हैं।
परिवार व दोस्तों से बात करेंगे अंतरिक्ष यात्री
अंतरिक्ष स्टेशन पर क्रिसमस मनाने की तैयारी की जा रही है। अंतरिक्ष यात्री ताजा सामान से बने खास भोजन का लुत्फ उठाएंगे और वीडियो कॉल से अपने परिवार व दोस्तों से बात करेंगे। विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर 6 महीने से अंतरिक्ष में हैं और फरवरी में वापस लौटेंगे। उनका मिशन 8 दिन का था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण वे अंतरिक्ष में रुक गए। पिछले महीने विलियम्स और अन्य सदस्यों ने ISS पर थैंक्सगिविंग भी मनाया था।
यहां देखें तस्वीर
क्या है विलियम्स के वापसी की योजना?
नासा ने विलियम्स और विल्मोर की वापसी के लिए खास योजना बनाई है। आमतौर पर 4 अंतरिक्ष यात्रियों को ड्रैगन यान से ISS भेजा जाता है, लेकिन इस बार क्रू-9 मिशन के तहत सिर्फ 2 अंतरिक्ष यात्री भेजे गए हैं। फरवरी, 2025 में जब विलियम्स और विल्मोर अपना मिशन पूरा करेंगे, तब ड्रैगन यान की खाली 2 सीटों पर बैठकर पृथ्वी पर लौटेंगे। यह योजना उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है।