स्पेस-X ने 56 नए स्टारलिंक सैटेलाइट्स किये लॉन्च, उड़ान के बाद समुद्र में लौटा रॉकेट
एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X ने आज सुबह स्टारलिंक ब्रॉडबैंड सैटेलाइट्स के नए बैच को लॉन्च किया है। इस बैच में स्टारलिंक के 56 सैटेलाइट्स को कंपनी ने फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से अंतरिक्ष मे भेजा। फाल्कन 9 उड़ान भरने के 8.5 मिनट बाद अटलांटिक महासागर में तैनात स्पेस-X ड्रोनशिप पर लैंडिंग के बाद धरती पर वापस आ गया।
4,000 से अधिक सैटेलाइट लॉन्च कर चुकी है कंपनी
स्पेस-X अपने स्टारलिंक ब्रॉडबैंड सैटेलाइट्स की संख्या में तेजी से विस्तार कर रही है और अब तक कंपनी लगभग 4,400 सैटेलाइट्स को लॉन्च कर चुकी है। एस्ट्रोफिजिसिस्ट और सैटेलाइट ट्रैकर जोनाथन मैकडॉवेल के अनुसार, अब तक लॉन्च हुए कुल 4,400 सैटेलाइटों में से 4,000 से अधिक सैटेलाइट अभी सक्रिय हैं। बता दें, स्टारलिंक दुनिया के दूरगामी हिस्सों में भी सैटेलाइट के माध्यम से लोगों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपलब्ध कराती है। फिलहाल यह सर्विस कुछ चुनिंदा देशों में उपलब्ध है।