अब फोन में मिलेगी मंदिर, मक्खन और ऑटो समेत 230 नई इमोजी, यहां देखिये पूरी लिस्ट
क्या है खबर?
सोशल मीडिया या मैसेंजर पर चैटिंग के दौरान लगभग सभी लोग इमोजी का इस्तेमाल करते हैं।
इनका इस्तेमाल आसान भी है और यह बिना कुछ लिखे आपके भाव सामने वाले तक पहुंचा देती हैं।
अब इमोजी की दुनिया और भी बड़ी होनी वाली है। दुनियाभर में इमोजी स्टैंडर्ड के लिए जिम्मेदार यूनिकोड कंसोर्टियम ने इस साल के लिए नई इमोजी की लिस्ट जारी की है, जिसमें 230 नए कैरेक्टर हैं।
आइये इन पर डालते हैं एक नजर।
ट्विटर पोस्ट
यूनिकोड ने ट्वीट कर दी जानकारी
✨Unicode Emoji 12.0 — Final for 2019✨
— The Unicode Consortium (@unicode) February 5, 2019
What do mechanical arms, people holding hands, otters, and waffles have in common? They’re all part of Unicode 12.0!https://t.co/L1kohHSZfZ#Unicode #Emoji pic.twitter.com/UVwC45fhGe
इमोजी सेट
क्या-क्या होंगे नए कैरेक्टर
हमेशा की तरह यूनिकोड ने इस बार इमोजी का बड़ा कलेक्शन जारी किया है। इसमें जानवर, खाना और ड्रिंक्स आदि शामिल हैं।
जानवरों की कैटेगरी में गाइड डॉग और सर्विस डॉग आदि को दिखाने वाली इमोजी शामिल हैं। खाने की कैटेगरी में वफल, मक्खन, लहसुन, प्याज समेत दूसरी कई इमोजी हैं।
इसके अलावा दिल वाली इमोजी के लिए भी नया कलर जारी किया गया है। अब व्हाइट कलर में दिल वाली इमोजी मिलेगी।
इमोजी सेट
मंदिर, साड़ी और ऑटो की इमोजी भी मिलेगी
इमोजी के नए सेट में कई ऐसी इमोजी हैं जो बेहद शानदार है। हमें जो इमोजी सबसे खास लगी वो है उबासी लेते हुए चेहरे (Yawning Face) की इमोजी।
यूनिकोड ने इस बार इमोजी बनाते हुए भारतीय लोगों को भी ध्यान में रखा है।
नए सेट में मंदिर, साड़ी और दीये को दिखाने वाली इमोजी भी शामिल की गई है। इससे भी मजेदार बात है कि इसमें ऑटो रिक्शा की इमोजी भी होगी।
जानकारी
ये भी हैं खास
इन इमोजी के अलावा नए सेट में एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए कपल, व्हीलचेयर पर बैठे पुरुष और महिला, मैकेनिकल आर्म और लेग, शनि ग्रह, खून की बूंद, पैराशूट, कुल्हाड़ी, रेजर और पतंग की इमोजी भी शामिल की गई हैं।
इमोजी सेट
आपके फोन में कब आएंगी ये इमोजी?
इन इमोजी के बारे में पढ़कर जाहिर है आपके मन में सवाल आया होगा कि ये आपके फोन में कब आएंगी।
आपको बता दें कि इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। यूनिकोड इस इमोजी सेट को मार्च में जारी करेगा। इसके बाद मोबाइल ऐप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम में इन्हें लागू करने में थोड़ा समय लगेगा।
अप्रैल से इन्हें यूजर्स के लिए जारी करना शुरू किया जाएगा और साल के अंत तक सभी यूजर्स के पास ये इमोजी होंगी।