सोनी WH-1000XM5 वायरलेस हेडफोन लॉन्च, कीमत 27,000 रूपये
सोनी कंपनी ने भारत में अपने लेटेस्ट वायरलेस नॉइज कैसलिंग हेडफोन WH-1000XM5 को लॉन्च कर दिया है। हेडफोन अभी में प्री-ऑर्डर के लिए 26,990 रुपये में उपलब्ध हैं। इन्हें कंपनी के ई-स्टोर या अमेजन के जरिए बुक किया जा सकता है। हेडफोन में 30mm ड्राइवर यूनिट, टू-डिवाइस कनेक्टिविटी और 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ है। यह एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, एम्बिएंट मोड और गूगल फास्ट पेयर को सपोर्ट करता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
नया सोनी WH-1000XM5 वायरलेस नॉइस कैंसिलिंग हेडफोन WH-1000XM4 का सक्सेसर है। इस नए मॉडल में बेहतर डिजाइन, हाई फ्रीक्वेंसी रिस्पांस और यहां तक कि नॉइस कैसिंलेशन जैसे फीचर को अपडेट करते हुए अपने पुराने फीचर्स बरकरार हैं। साथ ही पतले हेडबैंड, साइलेंट जॉइंट्स और बड़ा कैरी केस के साथ आता है, जो इधर-उधर ले जाने की सुविधा को आसान बनाता है। इस हेडफोन की टक्कर ऐपल एयरपॉड्स मैक्स से है।
हेडफोन में दिए गए हैं आठ माइक्रोफोन
सोनी WH-1000XM5 हेडफोन में बेलनाकार योक और पतले हेडबैंड के साथ ओवर-द-ईयर डिजाइन है। स्पष्ट कॉल और नॉइज़ कैंसिलेशन के लिए हेडफोन में आठ माइक्रोफोन दिए गए हैं। ईयर कप को बगल में घूमाया जा सकता है, लेकिन अंदर की तरफ मोडने की सुविधा नहीं है। इस हेडफोन को आसानी से इधर-उधर ले जाया जा सकता है। हेडफोन को सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
40 घंटे तक बैटरी बैकअप मिलने का दावा
हेडफोन ANC ऑन रहने पर सिंगल चार्ज में 30 घंटे तक और ANC के बिना 40 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक की पेशकश करते हैं। टाइप-C केबल के जरिए बैटरी चार्ज की जा सकती है, जो तीन मिनट में तीन घंटे तक की बैटरी चार्ज करेगा।
30mm ड्राइवर से लैस है सोनी WH-1000XM5 हेडफोन
सोनी WH-1000XM5 हेडफोन में 30mm का डाइनैमिक ड्राइवर दिया गया है, जो हाई क्वालिटी का साउंड प्रदान करता है। हेडफोन में V1 प्रोसेसर और सोनी का HD नॉइज कैंसलिंग QN1 प्रोसेसर है, जो नॉइज कैसलिंग अनुभव को बेहतर बनाता है। इसके अलावा एम्बिएंट मोड, जेस्चर कंट्रोल, वियर डिटेक्शन और गूगल असिस्टेंट/अमेजन अलेक्सा असिस्टेंस का भी सपोर्ट है।
सोनी WH-1000XM5 हेडफोन की कीमत और उपलब्धता
सोनी WH-1000XM5 हेडफोन ब्लैक और सिल्वर शेड्स में पेश किए गए हैं, जिनकी कीमत 26,999 रुपये तय की गई है। इस हेडफोन को ब्रांड के ई-स्टोर और अमेजन के माध्यम से प्री-बुक किया जा सकता है और इसकी ओपन सेल 8 अक्टूबर से शुरू होगी।