Page Loader
आज पृथ्वी पर आएगा सौर तूफान, NOAA ने जारी की चेतावनी
सौर तूफान पावर ग्रिड और सैटेलाइट्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं (तस्वीर: नासा)

आज पृथ्वी पर आएगा सौर तूफान, NOAA ने जारी की चेतावनी

Jul 17, 2023
01:26 pm

क्या है खबर?

बीते रविवार को एक कोरोनल मास इजेक्शन (CME) क्लाउड पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराया है, जो 14 जुलाई को सनस्पॉट AR3370 में हुए विस्फोट से उत्पन्न हुआ था। अंतरिक्ष वेबसाइट स्पेसवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) के वैज्ञानिकों ने इस CME के आज (17 जुलाई) पृथ्वी से टकराने की संभावना जताई थी। NOAA का कहना है कि CME के इस टक्कर से आज पृथ्वी पर कभी भी सौर तूफान आ सकता है।

श्रेणी

कौन-सी श्रेणी का होगा सौर तूफान?

वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को उनके प्रभाव के आधार पर G1 से लेकर G5 तक 5 श्रेणियों में विभाजित किया है। NOAA के अनुसार, आज पृथ्वी पर आने वाला सौर तूफान एक G1 श्रेणी का सौर तूफान हो सकता है। इससे किसी बड़े नुकसान की संभावना नहीं है, लेकिन दुनिया के कुछ हिस्सों में लोगों को रेडियो ब्लैकआउट का सामना करना पड़ सकता है। बता दें, शक्तिशाली सौर तूफान पावर ग्रिड और सैटेलाइट्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं।