LOADING...
ऐपल वॉच के लिए लॉन्च हुआ स्नैपचैट ऐप, दुनियाभर में है उपलब्ध 
ऐपल वॉच के लिए लॉन्च हुआ स्नैपचैट ऐप (तस्वीर: स्नैपचैट)

ऐपल वॉच के लिए लॉन्च हुआ स्नैपचैट ऐप, दुनियाभर में है उपलब्ध 

Jun 06, 2025
10:28 am

क्या है खबर?

स्नैपचैट यूजर्स अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग अपनी ऐपल वॉच पर भी कर सकेंगे। कंपनी ने वॉचOS के लिए स्नैपचैट ऐप लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही, अब यूजर्स मोबाइल, वेब, टैबलेट और एप्पल वॉच जैसे सभी प्रमुख डिवाइसों पर स्नैपचैट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप खासतौर पर मैसेज पढ़ने और उसका जवाब देने के लिए बनाया गया है, ताकि चलते-फिरते भी कनेक्ट रह सकें।

खासियत

 ऐप की क्या है खासियत?

नए वॉचOS स्नैपचैट ऐप की मदद से यूजर्स अब आने वाले मैसेज का प्रीव्यू देख सकते हैं और कीबोर्ड, स्क्रिबल, वॉयस डिक्टेशन या इमोजी की मदद से उनका जवाब भी दे सकते हैं। यह सुविधा खासतौर पर उन पलों के लिए है जब फोन निकालना संभव न हो, जैसे दौड़ते समय या किसी रेस्टोरेंट में दोस्त से मिलने पर। पहले सिर्फ नोटिफिकेशन के रूप में मैसेज देखे जा सकते थे, अब उन पर तुरंत प्रतिक्रिया देना भी संभव है।

प्रतियोगियों 

प्रतियोगियों से एक कदम आगे बढ़ा स्नैप

इस कदम के साथ स्नैपचैट ने फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सऐप जैसे प्रतिद्वंद्वी ऐप्स को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अभी तक वॉचOS के लिए ऐसा ऐप नहीं पेश किया है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) इवान स्पीगल ने पहले कहा था कि लोग घड़ी पर फोटो नहीं देखना चाहेंगे, पर अब उनकी सोच बदली है। स्नैप का यह नया ऐप सिर्फ तस्वीरें नहीं, बल्कि फुर्सत के बिना भी बातचीत जारी रखने पर जोर देता है।